- Home
- Technology
- Tech News
- WhatsApp यूजर्स को दे रहा प्राइवेसी पॉलिसी की जानकारी, जानें क्या हो सकता है 15 मई के बाद
WhatsApp यूजर्स को दे रहा प्राइवेसी पॉलिसी की जानकारी, जानें क्या हो सकता है 15 मई के बाद
| Published : Feb 24 2021, 10:58 AM IST / Updated: Feb 24 2021, 10:59 AM IST
WhatsApp यूजर्स को दे रहा प्राइवेसी पॉलिसी की जानकारी, जानें क्या हो सकता है 15 मई के बाद
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
वॉट्सऐप यूजर्स के मन में यह सवाल है कि अगर उन्होंने 15 मई तक वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं किया तो क्या होगा। क्या उनका अकाउंट कंपनी डिलीट कर देगी या उन्हें कोई और ऑप्शन मिल सकेगा? कंपनी का कहना है कि पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं करने पर अकाउंट तो डिलीट नहीं किया जाएगा, लेकिन तब वॉट्सऐप के सभी फीचर्स का फयदा यूजर्स को नहीं मिल पाएगा। (फाइल फोटो)
26
बताया जा रहा है कि अगर यूजर्स पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं करते तो वे कुछ समय के लिए कॉल और नोटिफिकेशन तो रिसीव कर सकेंगे, लेकिन न तो कोई मैसेज पढ़ सकेंगे, ना ही भेज पाएंगे। इसका मतलब है कि पॉलिसी स्वीकार नहीं करने पर भी कुछ हफ्तों के लिए यूजर्स वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे, पर इसके सभी फीचर्स का फायदा उन्हें नहीं मिलेगा। (फाइल फोटो)
36
यह भी कहा जा रहा है कि वॉट्सऐप यूजर्स को कुछ और ऑप्शन दे सकता है। यूजर्स 15 मई के बाद भी ऐप से सबंधित अपटेड हासिल कर सकेंगे। 15 मई से पहले वे अपनी चेट हिस्ट्री को एंड्रॉइड या आईफोन पर एकसपोर्ट कर सकेंगे। इसके अलावा, अकाउंट की रिपोर्ट भी डाउनलोड कर सकेंगे। (फाइल फोटो)
46
यूजर्स अगर अपना वॉट्सऐप अकाउंट डिलीट करते हैं, तो फिर दोबारा उसे हासिल नहीं कर पाएंगे। मैसेज और डेटा पूरी तरह डिलीट हो जाएंगे। यूजर्स सभी वॉट्सऐप ग्रुप से भी रिमूव हो जाएंगे। कंपनी के मुताबिक, वॉट्सऐप बैकअप भी डिलीट कर दिया जाएगा। (फाइल फोटो)
56
वॉट्सऐप ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में यूजर्स को जागरूक करने के लिए कैंपेन शुरू किया है। वॉट्सऐप चैट विंडो के ऊपर एक छोटा बैनर दिखेगा। इसके जरिए यूजर्स को पॉलिसी में होने वाले बदलावों के बारे में बताया जाएगा। एक-दो हफ्ते के बाद यह बैनर शो होने लगेगा। (फाइल फोटो)
66
वॉट्सऐप यूजर्स को पॉलिसीज की रिव्यू करने और फिर उन्हें एक्सेप्ट करने का ऑप्शन देगा। इसके लिए यूजर्स को बैनर चैट के ऊपर 'Tap to Review'पर क्लिक करना होगा। एक बार रोलआउट होने के बाद वॉट्सऐप प्राइवेसी की शर्तों के बारे में याद दिलाता रहेगा। अब यह यूजर्स की मर्जी पर है कि वह उसे स्वीकार करता है या नहीं। (फाइल फोटो)