- Home
- Viral
- कोरोना: तीसरी लहर 98 दिन तक रह सकती है, एक रिपोर्ट में बताया गया कि मौत से बचना है तो क्या करना चाहिए?
कोरोना: तीसरी लहर 98 दिन तक रह सकती है, एक रिपोर्ट में बताया गया कि मौत से बचना है तो क्या करना चाहिए?
देश में कोरोना की दूसरी लहर का पीक खत्म हो चुका है। अब रोजाना केस की संख्या कम हो रही है। इस बीच तीसरी लहर को लेकर लोग चिंतित हैं। ऐसे में एसबीआई की एक राहत देने वाली रिपोर्ट आई है, जिसके मुताबिक, तीसरी लहर भी दूसरी की तरह ही खतरनाक होगी, लेकिन सही तरीके से तैयारी की जाए तो संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या को कम किया जा सकता है।
- FB
- TW
- Linkdin
98 दिन तक रहेगी कोरोना की तीसरी लहर
कई देशों में कोरोना की तीसरी लहर को औसत अवधि 98 दिन है और दूसरी लहर 108 दिन। ऐसे में दूसरे देशों से मिले अनुभव के आधार पर बताया गया है कि तीसरी लहर की तीव्रता भी दूसरी की तरह ही होगी। हालांकि यह भी देखा गया है कि तीसरी लहर में अगर बेहतर तरीके से तैयारी की जाए तो गंभीर मामलों में मौत से बचा जा सकता है।
तैयारी से क्या-क्या फायदा होगा?
रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर तीसरी लहर से पहले तैयारी की जाएगी गंभीर केस 20 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत पर आ जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य सेवा और सुविधाओं को मजबूत करना होगा। वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने की जरूरत है।
बेहतर तैयारी से मौतों के आंकड़े भी कम किए जा सकते हैं। तीसरी लहर में मौत के आंकड़ों में 40 हजार तक किया जा सकता है ये अभी 1.7 लाख है।
12 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाना चाहिए
रिपोर्ट में कहा गया है कि तीसरी लहर से निपटने के लिए वैक्सीन लगाना प्राथमिकता में रखना होगा। 12-18 साल के लगभग 15-17 करोड़ बच्चों के लिए वैक्सीन का व्यवस्था पर जोर देना चाहिए।
बच्चों को बचाने के लिए आवश्यक उपकरण रखें
रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्यों को कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए बच्चों के लिए आवश्यक उपकरण, दवाएं और आईसीयू बेड की उपलब्धता पर काम करना चाहिए।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें मास्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona