- Home
- States
- Uttar Pradesh
- फेसबुक पर विदेशी हसीना से दोस्ती कर फंसा व्यापारी, 70 लाख गंवाने के बाद आया होश; पुलिस कर रही जांच
फेसबुक पर विदेशी हसीना से दोस्ती कर फंसा व्यापारी, 70 लाख गंवाने के बाद आया होश; पुलिस कर रही जांच
- FB
- TW
- Linkdin
कानपुर के तलाक महल के व्यापारी से साइबर ठगों ने फेसबुक पर विदेशी हसीना बन कर दोस्ती की। उसके बाद उसे अपने जाल में फंसा कर 69 लाख 24 हजार रुपए ठगे। व्यापारी एजाज ने आईजी मोहित अग्रवाल से मिलकर धोखाधड़ी की कहानी बताई। आईजी के आदेश पर चमन गंज पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
एजाज ने बताया कि इसी साल 28 मार्च को लीजा डेविड के नाम से फेसबुक रिक्वेस्ट आई। अनुरोध स्वीकार करने के बाद फेसबुक मैसेंजर पर व्हाट्सएप नंबर का आदान-प्रदान हुआ। 14 अप्रैल को जैनी विल्सन नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई और उसने भी पहले जैसी प्रक्रिया की। फेसबुक पर दोनों का पता यूनाइटेड किंगडम था।
इसके बाद 26 अप्रैल को एक लैंडलाइन नंबर से कॉल आया, उसने बताया कि लीजा डेविड ने यूनाइटेड किंगडम से एक गिफ्ट भेजा है। पार्सल को छुड़वाने के लिए पैसे देने होंगे। 28 अप्रैल को फिर कॉल आई कि ₹10500 और जमा करो। एजाज ने यह रकम भी दे दी। कुछ देर बाद फोन आया कि पार्सल में 70000 यूके डॉलर थे, जो एयरपोर्ट पर पकड़े गए हैं। इनकी भारतीय कीमत 66 लाख 38000 रुपये है। उस पार्सल को छुड़वाने के लिए ₹85000 और देना होगा।
ठगों ने उनसे उनके बैंक अकाउंट नंबर और अन्य जानकारियां हासिल की। बाद में बताया गया कि मामला मनी लॉन्ड्रिंग और नारकोटिक्स एक्ट के तहत आ गया है। तत्काल ₹5 लाख रुपये जमा नहीं कराया तो मामला बिगड़ जाएगा और मुकदमा चलेगा।
आखिर में 8 मई को उसने सुरेंद्र जोशी के खाते में एक लाख, लाल हरी के खाते में डेढ़ लाख और रवि गौर के खाते में ₹100000 जमा कराए। उसी दिन डोर स्टेप डिलीवरी दिल्ली के कार्यालय से पार्सल आया तो जैनी विलियम्स के नाम पर था इसके नाम पर भी गौतम नाथ के खाते में जबरन ₹27000 जमा कराया गया।
इसके अलावा 59 लाख 24000 रुपये ऑनलाइन पेमेंट कराया गया। इस तरह व्यापारी से करीब 70 लाख रुपये की ठगी हुई। पुलिस मामले में जांच कर रही है। शहर में यह अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी बताई जा रही है।