- Home
- States
- Uttar Pradesh
- रीता बहुगुणा जोशी की पोती का घर लाया गया शव, सीएम ने फोन कर जताया शोक, डिप्टी सीएम-मंत्री पहुंचे
रीता बहुगुणा जोशी की पोती का घर लाया गया शव, सीएम ने फोन कर जताया शोक, डिप्टी सीएम-मंत्री पहुंचे
प्रयागराज (Uttar Pradesh) । प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। वह दीपावली पर पटाखे से झुलस गई थी। जिसका इलाजा दिल्ली एम्स में चल रहा था। बच्ची की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। बच्ची का शव सांसद रीता बहुगुणा के सिविल लाइंस वाले घर लाया गया है। उसके पिता मंगलवार की दोपहर तक प्रयागराज नहीं पहुंच सके थे। उनके दिल्ली से वापस आने के बाद बच्ची का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सांसद बहुगुणा को फोन कर संवेदना जताई है। जबकि, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता समेत कई भाजपा नेता बहुगुणा के घर पहुंचकर शोक जताए।
- FB
- TW
- Linkdin
सांसद रीता जोशी के प्रवक्ता अभिषेक शुक्ल के मुताबिक बच्ची तीन दिन से अपनी मां के साथ प्रयागराज के पुनप्पा रोड स्थित अपनी ननिहाल में थी। दीपावली के दिन छत पर बच्चे खेल रहे थे। उस समय वहां कोई बड़ा व्यक्ति नहीं था। इसी बीच किसी बच्चे ने पटाखा जला दिया। किया इससे गंभीर रूप से झुलस गई थी।
(शोक जताने बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के घर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता समेत कई भाजपा नेता। इनसेट में रीता बहुगुणा जोशी की मृत पोती की फाइल फोटो)।
परिजनों के मुताबिक बच्ची फैंसी ड्रेस पहने थी। इससे, पटाखों की चिंगारी से उसके कपड़े में आग लग गई, जिससे वह चीखने लगी। घरवालों ने सोचा कि शायद बच्चे आपस में खेल रहे हैं, इसलिए किसी ने ध्यान नहीं दिया और न ही कोई उसे देखने गया। कुछ देर बाद मामा बच्चो को बुलाने गए तो पता चला कि किया झुलस गई थी। उसे अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों के मुताबिक बच्ची का शरीर 60 फीसदी झुलस गया था। हालत गंभीर देखते हुए उसे दिल्ली रेफर किया गया था।
( दादा पीपी जोशी और दादी रीता बहुगुणा जोशी के साथ बच्ची की फाइल फोटो)
डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने एयर एंबुलेंस से दिल्ली के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव से बात की थी।
( फाइल फोटो-एक निजी कार्यक्रम में अपने पिता मयंक जोशी के साथ किया रीता बहुगुणा जोशी की पोती)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रीता बहुगुणा जोशी के झुलसी पोती को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया था। जहां आज इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही प्रयागराज स्थित घर में हड़कंप मच गया।
(रीता बहुगुणा जोशी के परिवार की ग्रुपिंग फाइल फोटो , जिसमें अपने पिता की गोद में बच्ची)
बताते चले कि सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, बहू रिचा के साथ पोती 9 सितंबर को कोरोना पॉजीटिव पाई गई थीं। तीनों को पीजीआई लखनऊ से मेदांता दिल्ली शिफ्ट किया गया, जहां सांसद के पति पीसी जोशी पहले से एडमिट थे। तबीयत बिगड़ने पर सांसद को आईसीयू में एडमिट कराना पड़ा था।
(फाइल फोटो में अपने दादा पीपी जोशी के साथ बच्ची)
15 सितंबर को वह आईसीयू से बाहर आई थीं और अस्पताल में ही अपने पति का जन्मदिन मनाया था। 21 सितंबर को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। उसके बाद दिल्ली आवास में क्वारंटीन रहीं। ठीक होने के बाद प्रयागराज दीपावली मनाने आईं थी कि इतना बड़ा हादसा हो गया।
(मृत बच्ची की फाइल फोटो)