- Home
- States
- Uttar Pradesh
- पंचायत चुनावःअलीगढ़ में कोरोना से प्रत्याशी की मौत,सीतापुर में मतपेटी में डाला पानी,मथुरा में चलीं गोलियां
पंचायत चुनावःअलीगढ़ में कोरोना से प्रत्याशी की मौत,सीतापुर में मतपेटी में डाला पानी,मथुरा में चलीं गोलियां
- FB
- TW
- Linkdin
17 जनपदों में 738 जिला पंचायत वार्ड के जिला पंचायत सदस्यों के लिए 10679 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 18356 क्षेत्र पंचायत वार्ड के क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 85408 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी तरह इन 17 जिलों में 14111 ग्राम पंचायत के प्रधान पद के लिए 114400 उम्मीदवार मैदान में हैं।
बुलंदशहर, हापुड़, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ में सुबह सात बजे से जो शाम पांच बचे तक मतदान हुआ।
इन 17 जिलों में हो रहे मतदान के लिए 19035 केंद्र और 48,554 बूथ बनाए गए हैं। कुल 29821443 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चरण में 55,32,516 उम्मीदवार मैदान में हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच में भी गांव की सरकार चुनने वालों के जोश में कमी नहीं है। महिलाएं सुबह ही घर का कामकाज छोड़कर बूथ पर कतार में लग गई।
मथुरा के थाना बरसाना की ग्राम पंचायत राकोली के गांव नहारा में मतदान के दौरान गोलियां चल गईं। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव मौके पर पहुंच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सियाराम व मलखान पक्ष में गोलियां चली हैं। घटना में आठ लोगों के घायल होने की सूचना है।
कुशीनगर के कसया ब्लॉक के चकदेइयां ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चकदेइयां में बने बूथ संख्या 613 पर बीडीसी सदस्य के चार प्रत्याशियों की जगह तीन प्रत्याशियों के ही चुनाव चिह्न वाला मत पत्र पहुंचा है। इसके चलते मतदान रूका हुआ है।
सीतापुर के तालगांव थाना क्षेत्र में समैसा गांव के बूथ पर एक प्रत्याशी के द्वारा मतदान पेटी में पानी डालने की खबर है। हालांकि प्रशासन का दावा है कि प्रत्याशी के समर्थक द्वारा मतपेटी में पानी डालने का प्रयास किया गया था, लेकिन पुलिस फोर्स ने उसे रोक लिया और मामले को शांत कराने के बाद दोबारा मतदान शुरू करा दिया गया है।
बता दें कि पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल को हुआ था। जिसमें 18 जिलों 71 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके बाद तो मतदान प्रतिशत बढ़ता ही चला गया। 19 अप्रैल को 20 जिलों में 73 प्रतिशत और 26 अप्रैल को 20 जिलों में 73.50 प्रतिशत मतदान हुआ था।