लाखों मौतों के बाद भी नहीं संभल रही दुनिया, इन देशों में अभी भी लोग खा रहे सांप-चमगादड़
- FB
- TW
- Linkdin
इंडोनेशिया के मीट मार्केट में मुर्गे-मर्गियों के साथ दूसरे पक्षियों और बंदरों का मांस भी बेचा जा रहा है।
इंडोनेशिया के एक बाजार में खरगोशों को बेचने के लिए उन्हें पिंजरे में रखा गया है।
चीन के एक मीट मार्केट में मेंढकों को बेचने के लिए उन्हें जाल में रखा गया है। ये मेंढक जिंदा बेचे जाते हैं।
फिलीपीन्स के एक मीट मार्केट में जानवरों की खाल उतार कर उन्हें बेचने के लिए रखा गया है।
थाईलैंड के एक मीट मार्केट में मुर्गों को इस तरह रखा गया है कि वे हिल तक नहीं सकते। ऐसे दड़बों में कई मुर्गों की जान दम घुटने से चली जाती है।
वियतनाम के एक मीट मार्केट मुर्गों को बेचने के लिए पिंजड़े में बंद कर के रखा गया है।
मीट मार्केट में जानवरों की यह तस्वीर पेटा ने ली है।
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने कोरोना महामारी के चलते लोगों से अपील की है कि फिलहाल वे मांसाहारी भोजन से परहेज करें, लेकिन लोगों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है।
पेटा का कहना है कि मांस के लिए बीमार जानवरों और मछलियों को भी बेचा जा रहा है और इसमें साफ-सफाई का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि मांस के ये बाजार बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं, क्योंकि इनके जरिए वायरस बहुत तेजी से एक जगह से दूसरी जगह फैल सकते हैं। वैज्ञानिकों ने इन बाजारों को टाइम की तरह खतरनाक बताया है।
थाईलैंड के एक मीट मार्केट में बत्तखों को पिंजरे में बेचने के लिए रखा गया है।
इंडोनेशिया के एक मीट मार्केट में जिंदा सांप प्लास्टिक के कंटेनर में रख कर बेचा जा रहा है।