सार
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने बुधवार के विधानसभा में बताया कि एक जनवरी 2022 से प्रदेश में नया नियम लागू किया जा रहा है जिसके तहत कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना अनिवार्य होगा। दोनों डोज नहीं लगवाने वाले रोडवेज बसों और ट्रेनों में सफर नहीं कर पाएंगे।
चंडीगढ़। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने बड़ा कदम उठाया है। अब अगर आपने कोरोना वैक्सीन ( corona vaccine) की दोनों डोज (double dose) नहीं लगवाए हैं तो हरियाणा में सार्वजनिक जगहों पर नहीं घूम सकते हैं। ऐसे लोगों पर स्थानीय प्रशासन कार्रवाई करेगा और सार्वजनिक स्थलों पर एंट्री बंद कर दी जाएगी। इतना ही नहीं, टीका ना लगवाने लोग ट्रेन और बसों में सफर नहीं कर पाएंगे। होटल, रेस्टोरेंट और मॉल में भी उन्हें घुसने नहीं दिया जाएगा। फिलहाल, सरकार ने टीका के लिए लोगों को 31 दिसंबर तक का समय दिया है। इसके बाद 1 जनवरी से सख्त नियम राज्य में लागू कर दिए जाएंगे।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने बुधवार के विधानसभा में बताया कि एक जनवरी 2022 से प्रदेश में नया नियम लागू किया जा रहा है जिसके तहत कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना अनिवार्य होगा। दोनों डोज नहीं लगवाने वाले रोडवेज बसों और ट्रेनों में सफर नहीं कर पाएंगे। ऐसे लोगों को भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों जैसे- मैरिज पैलेस, रेस्टोरेंट, होटल, सरकारी दफ्तर, बैंक, बाजार और मॉल और भीड़-भाड़ वाली जगहों समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों में प्रवेश नहीं मिलेगा। सभी लोग टीका जरूर लगवा लें। पहली जनवरी से दोनों डोज नहीं लेने वाले लोगों पर ये नियम लागू होंगे। मंत्री विज ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा में ये पूरी जानकारी दी।
प्रदेश में कैसे लागू होगा आदेश, अभी ये स्पष्ट नहीं...
फिलहाल, प्रदेश में इस आदेश को लागू कैसे किया जाएगा, यह अब तक स्पष्ट नहीं किया गया है। ट्रेनों और बसों में चढ़ने वाले यात्रियों के कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कहां और कैसे चेक किए जाएंगे? यह भी तय नहीं है। इसी तरह मैरिज पैलेस, रेस्टोरेंट, होटल, सरकारी दफ्तरों, बैंकों और मॉल में भी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट चेक करने के क्या तरीके होंगे, इसे लेकर साफ नहीं किया गया है। बता दें कि कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और चिरंजीव राव, इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला और निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने नए वैरिएंट से निपटने की तैयारी को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया था। जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब तक प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 6 मामले सामने आए हैं। इनमें तीन गुरुग्राम से जुड़े हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच के दौरान संक्रमित पाया गया। तीनों को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हरियाणा में किसी ओमिक्रॉन संक्रमित की एंट्री नहीं
स्वास्थ्य मंत्री विज के अनुसार, हरियाणा से संबंधित ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मरीज समर्थ गुलाटी थे, जो इंग्लैंड से दुबई के रास्ते भारत लौटे थे। वे दिल्ली में एडमिट हैं। दूसरे मरीज 18 वर्षीय लॉ स्टूडेंट्स अभिनंदन थे, जो इंग्लैंड से गुरुग्राम आए थे। नई दिल्ली एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट में पॉजिटिव आने और ओमिक्रॉन की पुष्टि के बाद दिल्ली में भर्ती हो गए। तीसरे मरीज 55 साल के प्रवीण कुमार इंग्लैंड से गुरुग्राम लौटे थे। दिल्ली एयरपोर्ट पर पॉजिटिव आने के बाद वहां आइसोलेट किए गए। प्रवीण के साथ आईं उनकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव है। इसी तरह 13 दिसंबर को आने वालीं कनाडा की निकिता साहनी ओमिक्रॉन वैरिएंट पॉजिटिव मिली थीं। उसके संपर्क में आई मां और आंटी भी कोरोना पॉजिटिव मिलीं। इन तीनों में से कोई भी हरियाणा में दाखिल नहीं हुआ।
Haryana में अब 21 साल की उम्र में छलका पाएंगे जाम, सरकार ने किया यह इंतजाम
खुले में नमाज पढ़ने को लेकर सख्त हुए CM Manohar Lal Khattar, कहा- इसे किसी भी हाल में नहीं सहेंगे
Haryana: CM खट्टर की मोदी सरकार को सलाह, दिल्ली के आसपास के 100 किमी के इलाकों को ही NCR में रखा जाए