सार

वैक्सीनेशन के लिए घर पहुंचकर वैक्सीन लगाने के अभियान के तहत टीम तभी वैक्सीन लगाने घर पहुंचेगी जब 10 लोग हो जाएंगे। क्योंकि वैक्सीन का एक वायल खोलने पर दस लोगों को वैक्सीन लगाया जाता है।

बीकानेर। राजस्थान का बीकानेर भारत का पहला शहर बन गया है जहां डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। वैक्सीनेशन की टीम लोगों के घर-घर जाकर वैक्सीन लगा रही हैं। दो एंबुलेंस और तीन मोबाइल टीम को घर पहुंचकर वैक्सीन लगाने के अभियान को दिया गया है। 

इस तरह हो रहा है डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन

राजस्थान सरकार ने एक हेल्पलाइन स्टार्ट किया है। हेल्पलाइन पर जाकर लोग कोविड-19 वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद वह लोग अपना नाम और पता व्हाट्सअप करना होता है। इसके बाद टीम पहुंचकर आपको घर में ही वैक्सीन लगा देगी। 

दस लोगों का एक साथ रजिस्ट्रेशन जरूरी

वैक्सीनेशन के लिए घर पहुंचकर वैक्सीन लगाने के अभियान के तहत टीम तभी वैक्सीन लगाने घर पहुंचेगी जब 10 लोग हो जाएंगे। क्योंकि वैक्सीन का एक वायल खोलने पर दस लोगों को वैक्सीन लगाया जाता है। 

तीसरी लहर से बचने के लिए 75 प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य

बीकानेर की डीएम नमिता मेहता कहती हैं कि थर्ड वेव पैनडेमिक से बचाने के लिए वैक्सीन सबसे अधिक जरूरी है। हम बीकानेर में 45 साल से अधिक उम्र वाली 75 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन दे देंगे। डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन अभियान बहुत प्रभावी साबित हो रहा है 
 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona