सार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्टाइल में वर्क कर रहे असम के तेजतर्रार CM हेमंत बिस्वा सरमा की सरकार एक बार फिर बड़े स्तर पर अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन में है। असम सरकार नगांव जिले में अतिक्रमण से 1,200 बीघा (करीब 397 एकड़) भूमि को खाली कराने का व्यापक अभियान चलाने जा रही है
नगांव(Nagaon). उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्टाइल में वर्क कर रहे असम के तेजतर्रार CM हेमंत बिस्वा सरमा की सरकार एक बार फिर बड़े स्तर पर अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन में है। असम सरकार नगांव जिले में अतिक्रमण से 1,200 बीघा (करीब 397 एकड़) भूमि को खाली कराने का व्यापक अभियान चलाने जा रही है। एक सीनियर अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़िए पूरी डिटेल्स...
श्रीमंत शंकरदेव की पवित्र जन्मस्थली बटाद्रवा थान से हटेंगे अतिक्रमण, पढ़िए 15 बड़ी बातें
1. नगांव की एसपी लीना डोले ने बताया कि यह एक्सरसाइज 19 दिसंबर से श्रीमंत शंकरदेव की पवित्र जन्मस्थली बटाद्रवा थान और उसके आसपास होगी। अतिक्रमण विरोधी मुहिम के कई दिनों तक जारी रहने की संभावना है।
2. एसपी ने कहा, "ऑल नेसेसरी फॉर्मेलिटी कम्पलीट कर ली गई हैं। हमने बुधवार रात इलाके में फ्लैग मार्च किया।"
3. आफिसियल सोर्स ने बताया कि ग्रेटर बटाद्रावा इलाके में 700 से अधिक पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है। पिछले तीन-चार दिनों से बल जुटाया जा रहा है।
4. एक सूत्र ने बताया कि ढिंग रेवेन्यू सर्किल के तहत विभिन्न गांवों में करीब 1,200 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
5. सूत्रों के अनुसार, एहतियाती उपाय के तहत राज्य सरकार ने पास के मोरीगांव जिला प्रशासन को बेदखली अभियान(eviction drive) में सहयोग करने के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया है।
6. सूत्रों ने कहा, "बताद्रवा थान मैनेजमेंट कमेटी ने इस बेदखली अभियान का स्वागत किया है। दूसरी ओर, बेदखली अभियान की घोषणा सुनने के बाद क्षेत्र के निवासियों में आक्रोश है।"
7. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दावा किया कि अक्टूबर के दौरान करीब 1,000 कथित अतिक्रमणकारी परिवारों को जमीन खाली करने के लिए नोटिस भेजा गया था।
8. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि नागरिक प्रशासन और पुलिस बिना किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्ण ढंग से अतिक्रमण हटाओ अभियान को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रही है।
9. एक अधिकारी ने कहा-"ऑपरेशन का नेतृत्व असम पुलिस के सेंट्रल रेंज के डीआईजी सत्य राज हजारिका नागरिक प्रशासन के सहयोग से करेंगे।"
10. 12 सितंबर को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने असम विधानसभा को बताया कि पिछले साल मई में दूसरी बार भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद से कथित अतिक्रमण के लिए राज्य भर में कुल 4,449 परिवारों को बेदखल किया गया है।
11. सरमा ने कहा था कि सरकार ने यह पता लगाने के लिए बेदखल परिवारों की नागरिकता(citizenship) पर कोई जांच नहीं की कि वे भारतीय नागरिक हैं या विदेशी। सरकार ने पिछले साल मई में दूसरी बार कार्यभार संभाला था।
12. सरमा ने कहा था कि सरकार भी जागरूक नहीं थी। अगर परिवार, जिन्होंने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया था, कटाव के कारण बेघर लोग थे, एक ऐसा दावा जो आमतौर पर ऐसे पीड़ितों में से अधिकांश करते हैं। सरमा ने स्पष्ट किया कि 'सिर के ऊपर आश्रय-Shelter over Head' जैसे अधिकार कानूनी कब्जे के लिए ही मिलते हैं और संपत्ति का अधिकार मौलिक अधिकार नहीं है।
13. बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 26 दिसंबर, 2020 में जब असम दौरे पर थे, जब उन्होंनेमहापुरुष श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास किया था।
14. इसी 29 अगस्त में जगतगुरु श्रीमंत शंकदेव की 454वीं पुण्यतिथि पूरे राज्य में मनाई गई थी। इस मौके पर बटद्रवा थान में कई कार्यक्रम हुए थे।
15.बता दें कि श्रीमन्त शंकरदेव असमिया भाषा के अत्यन्त प्रसिद्ध कवि, नाटककार, सुगायक, नर्तक, समाज संगठक, तथा हिन्दू समाजसुधारक थे। उन्होने नववैष्णव अथवा एकशरण धर्म का प्रचार करके असमिया जीवन अपनाया था।