सार

छत्तीसगढ़ कोयला लेवी घोटाला मामले में ईडी ने शुक्रवार को IAS अधिकारी अनबलगन पी के ठिकानों पर छापेमारी की। रायपुर, कोरबा, दुर्ग, रांची और बेंगलुरु में छापेमारी की गई।     
 

नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ कोयला लेवी घोटाला में हुए मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी (Enforcement Directorate) ने शुक्रवार को आईएएस अधिकारी अनबलगन पी के ठिकानों और अन्य जगहों पर छापेमारी की। ईडी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर, कोरबा और दुर्ग में छापेमारी की। इसके साथ ही रांची और बेंगलुरु में भी छापेमारी की गई। 

छापेमारी कर रही ईडी की टीम की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) के जवान तैनात किए गए थे। छापेमारी के दौरान जल संसाधन विभाग, पर्यटन और संस्कृति विभाग के सचिव अनबलगन पी से जुड़े ठिकानों की तलाशी ली गई। अनबलगन 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने खनिज संसाधन विभाग के सचिव के रूप में काम किया था। उनकी पत्नी अलरमेलमंगई डी भी आईएएस अधिकारी हैं। वह शहरी प्रशासन और विकास विभाग और वित्त विभाग के सचिव हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार में वह भूविज्ञान और खनन विभाग में निदेशक थीं। 

यह भी पढ़ें- Joshimath sinking: सिर्फ 12 दिन में 5.4 सेंटीमीटर डूबा जोशीमठ, इसरो की सैटेलाइट इमेज से हुआ खुलासा

25 रुपए प्रति टन कोयला की दर से होती थी अवैध वसूली
ईडी के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ नेताओं, कारोबारियों और कोयला व्यापारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। ईडी ने पिछले साल अक्टूबर में एक अन्य आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई और अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में 25 रुपए प्रति टन कोयला की दर से अवैध वसूली की जा रही थी। सरकार के वरिष्ठ नौकरशाहों, व्यापारियों, राजनेताओं और बिचौलियों का गठजोड़ इस घोटाले में शामिल था। इस मामले में अब तक सीएम भूपेश बघेल के डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया, समीर विश्नोई, कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी, उनके चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी और एक अन्य कोयला व्यवसायी सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें- टूटने की कगार पर पहुंचा कंगाल पाकिस्तान, गिलगित बाल्टिस्तान के बाद अब POK से भी उठी भारत में विलय की मांग