सार
भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर अब सरकार सतर्क हो गई है। बुधवार तक देश में कोरोना वायरस के 29 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। गुजरात के सूरत में भी 2 संदिग्ध पाए गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर अब सरकार सतर्क हो गई है। बुधवार तक देश में कोरोना वायरस के 29 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। गुजरात के सूरत में भी 2 संदिग्ध पाए गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि भारत में 29 में से 3 लोगों का इलाज करके उन्हें कोरोना से बचाया भी जा चुका है। होली के त्योहार में भी इस महामारी को लेकर एतियात बरता जा रहा है। सरकार ने स्कूलों के लिए भी गाइडलाइन जारी कर दी हैं और किसी भी बड़े समारोह या सम्मेलन से बचने की सलाह दी है। पेटिएम के कर्मचारी को वायरस की पुष्टि होने के बाद कंपनी शाखा के सभी कर्मचारियों को घर से ही काम करने को कहा है।
देश में अब तक कोरोना वायरस को लेकर 15 लैब बनाई जा चुकी हैं, जहां इस वायरस की जांच की जा रही है। सरकार ने एलान किया है कि आगे 19 और लैब बनाई जाएंगी और यहां कोरोना वायरस की जांच की जाएगी। विदेशों से आने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग के लिए टीमें बनाई गई हैं। सरकार का कहना है कि अभी इस वायरस को लेकर किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है।
दिल्ली में 1 व्यक्ति से 6 लोगों को फैला वायरस
देश की राजधानी दिल्ली में पहले 1 व्यक्ति को वायरस की पुष्टि हुई थी, जिसके संपर्क में आने वाले 6 और लोगों को यह वायरस फैल गया। इटली से आए 17 लोगों कोरोना से पीड़ित हैं। गुरुग्राम में भी एक मामला सामने आने के बाद अब कुल 26 लोग इस वायरस से पीड़ित हैं। सभी मरीजों को अस्पताल में रखकर इलाज किया जा रहा है। बाहर से आने वाले हर नागरिक की जांच की जा रही है। इस वायरस का इलाज आने में अभी भी साल भर का समय लग सकता है। राजस्थान प्रयटन विभाग ने होली महोत्सव को भी इसी वजह से कैंसिल कर दिया है।
स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी
स्कूलों के लिए जारी गाइडलाइन में उन्हें किसी भी तरह के बड़े सम्मेलन से बचने को कहा है। इसके साथ ही अगर किसी भी छात्र या शिक्षक ने पिछले 28 दिनों में कोरोना वायरस से पीड़ित इलाके का दौरा किया है तो उसकी जांच की जाएगी और 14 दिन तक देख रेख में रखा जाएगा। साथ ही स्कूल में सफाई बरतने के निर्देश दिए गए हैं और कोरोना से मिलते जुलते लक्षण पाए जाने पर भी उसकी जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।
सामने आए 90 हजार से ज्यादा मरीज
चीन से शुरू हुई इस बीमारी ने दुनियाभर में कोहराम मचा रखा है। अब तक कुल 90 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं और 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत नेपाल सीमा पर 10 लाख लोगों की जांच की गई है, जिसमें से 27 हजार लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।