सार
देश में लगातार बढ़ रहे कोविड के मामलों को देखते हुए चौथी लहर की चिंता सता रही है। इस बीच पटियाला लॉ यूनिवर्सिटी में 60 छात्रों के संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप है। विश्वविद्यालय परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
नई दिल्ली। पंजाब के पटियाला में राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ में पिछले दो दिनों में कोविड -19 (Covid 19) के 60 मामले सामने आए। इसके बाद यहां कोरोना वायरस की चौथी लहर की दहशत है। अधिकारियों ने विश्वविद्यालय परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
10 मई तक हॉस्टल खाली करने के आदेश
पटियाला जिला प्रशासन ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों को 10 मई तक छात्रावास खाली करने का निर्देश दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, संक्रमित छात्रों में हल्के लक्षण दिखाई दिए और उन्हें अलग-अलग ब्लॉक में आइसोलेशन में रखा गया। बुधवार को स्थिति का आकलन करने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को विश्वविद्यालय भेजा गया। एक अधिकारी ने बताया कि मामलों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किए बिना परिसर में कई फेयरवेल पार्टियों का आयोजन किया गया था।
देश में एक दिन में 3,275 नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 3,275 नए मामले सामने आए। देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,91,393 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 19,719 पर पहुंच गया है। पिछले चौबीस घंटे में देश में संक्रमण से 55 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,23,975 हो गई है।
देश में 55 लोगों की मौत, इनमें 52 केरल से
पिछले चौबीस घंटे में देश में 55 लोगों की मौत हुई। इनमें से 52 मौतें केरल के मरीजों की हुईं। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 210 की वृद्धि हुई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.77 प्रतिशत है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.78 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,47,699 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।
189.63 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी
देश में वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी वैक्सीन की 189.63 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं। देश में 16 जनवरी 2021 से वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत हुई थी। पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स और उसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी गई थी। वर्तमान समय में 18 साल से ऊपर हर उम्र के लोगों को बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है।
यह भी पढ़ें corona virus: नहीं बढ़े कोरोना के नए मामले, लगातार दूसरे दिन 3200 केस मिले, लेकिन 55 की मौत भी