सार
आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के डेली केस करीब 64 दिनों बाद 16,000 का आंकड़ा पार कर गए हैं। भारत में एक दिन में संक्रमण के 16,794 नए मामले आए जबकि 220 मरीजों के जान गंवा चुके हैं।
नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) की तीसरी लहर (third wave) आ चुकी है। साल के शुरूआत में मौत का कहर बरपाने वाले डेल्टा वेरिएंट (Delta variant) के साथ साथ नया वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) भी डबल अटैक कर रहे। विशेषज्ञों की मानें तो ओमीक्रोन धीरे-धीरे डेल्टा वेरिएंट (Omicron replacing Delta) की जगह लेते हुए कहर बरपाने की ओर अग्रसर है। देश में शुक्रवार को ओमीक्रोन वेरिएंट के 309 मामले दर्ज किए गए। ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या अब 1,270 तक पहुंच चुकी है।
ओमीक्रोन से दो लोग जान भी गंवा चुके
भारत में ओमीक्रोन जानलेवा साबित होने लगा है। गुरुवार को पहली मौत दर्ज की गई। अबतब ओमीक्रोन दो लोगों की जान भी ले चुका है। पहली मौत महाराष्ट्र में हुई तो दूसरी मौत राजस्थान के उदयपुर में रिपोर्ट की गई है। उधर, कोविड 19 के अन्य वेरिएंट्स से संक्रमितों की संख्या 16764 का आंकड़ा पार कर चुकी है जबकि 220 लोग कोरोना की वजह से जान भी गंवा चुके हैं।
ओमीक्रोन संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में
ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों के मामले में महाराष्ट्र सबसे अव्वल है। महाराष्ट्र में कोरोना के 450 मामले सामने आ चुके हैं। 320 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर दिल्ली को जगह मिली है। केरल में 109 और गुजरात में 97 मामले सामने आए।
दो महीने बाद पहली बार एक दिन में 16 हजार प्लस केस
आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के डेली केस करीब 64 दिनों बाद 16,000 का आंकड़ा पार कर गए हैं। भारत में एक दिन में संक्रमण के 16,794 नए मामले आए जबकि 220 मरीजों के जान गंवा चुके हैं। भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 3,48,38,804 हो गई है। यहां 91,361 मरीजों का इलाज चल रहा है। मृतकों की संख्या 4,81,080 पर पहुंच गई है। 27 अक्टूबर को 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,158 नए मामले सामने आए थे।
यह भी पढ़ें:
Gangasagar Mela: ममता बनर्जी ने मेला पर रोक लगाने से किया इनकार, पूछा-कुंभ पर सवाल क्यों नहीं किया?