सार
इंडोनेशिया में मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) के अनुसार भूकंप का केंद्र 103 किलोमीटर दक्षिणपूर्व सेमरांग में था। जानकारी मिलने तक जान माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
नई दिल्ली. इंडोनेशिया में मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) के अनुसार भूकंप का केंद्र 103 किलोमीटर दक्षिणपूर्व सेमरांग में था। जानकारी मिलने तक जान माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप
इंडोनेशिया के अलावा अरुणाचल प्रदेश के तवांग के पास भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 3.4 थी। हालांकि अभी तक किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।
दिल्ली-एनसीआर में भी लगातार आ रहे भूकंप?
1- 8 जून : दिल्ली में कम तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.1 थी।
2- 3 जून : नोएडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई।
3- 28 मई : दिल्ली में भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 2.5 थी।
4- 29 मई : दिल्ली और इसे सटे कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई।
5- 15 मई : 15 मई को दिल्ली में भूकंप का झटका महसूस किया गया था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.2 थी।
6- 10 मई : दोपहर करीब 1.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 थी।
7- 13 अप्रैल : भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 थी। भूकंप का केंद्र दिल्ली ही था।
8- 12 अप्रैल : रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 3.5 मापी गई। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए।