सार

विधानसभा चुनाव में एक महीने से भी कम वक्त रह गया है। हरियाणा में महाराष्ट्र के साथ ही 21 अक्टूबर को मतदान होगा, 24 को नतीजे आएंगे लेकिन चुनाव से पहले हरियाणा  में भगवा छाया हुआ है। 2014 में भाजपा ने यहां पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार का स्वाद चखा था। इसके बाद से लगातार दूसरी पार्टी के नेताओं का भगवाकरण जारी है।

गुरूग्राम:  विधानसभा चुनाव में एक महीने से भी कम वक्त रह गया है। हरियाणा में महाराष्ट्र के साथ ही 21 अक्टूबर को मतदान होगा, 24 को नतीजे आएंगे लेकिन चुनाव से पहले हरियाणा  में भगवा छाया हुआ है। 2014 में भाजपा ने यहां पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार का स्वाद चखा था। इसके बाद से लगातार दूसरी पार्टी के नेताओं का भगवाकरण जारी है।

2014 विधान सभा चुनाव के बाद हरियाणा के अधिकांश चुनाव क्षेत्र में केसरियां रंग छाया हुआ है। पिछले पांच सालों में हरियाणा में 25 फीसदी नेताओं ने पार्टी और दल बदल कर बीजेपी को चुना है। 

पार्टी 2014 के नतीजेमौजूदा स्थिति
भाजपा47    63
कांग्रेस 15  18
इनेलो19  03
एचजेसी020
बसपा010

हाल ही में इन विधायकों ने किया फेरबदल-

जयप्रकाश
चुनाव क्षेत्र- कलायत
स्वतंत्र दल के नेता जयप्रकाश ने 15 सितंबर को कांग्रेस ज्वाइन कर ली।

जसबीर देसवाल
चुनाव क्षेत्र- सफीदों

स्वतंत्र नेता जसबीर ने 5 अगस्त को बीजेपी ज्वाइन कर ली।

रविन्दर मछरौली
चुनाव क्षेत्र- समालखा

रविन्दर ने 6 अगस्त को बीजेपी पार्टी ज्वाइन करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने बिना पक्षपात किए उनकी मदद की।

नगेन्दर भड़ाना
चुनाव क्षेत्र- फरीदाबाद NIT
पूर्व आईएलएलडी नेता ने 6 अगस्त को बीजेपी ज्वाइन कर ली।

टेकचंद शर्मा
चुनाव क्षेत्र- पृथला
बीएसपी के एकमात्र विधायक ने 6 अगस्त को बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर ली।

रणबीर गंगवा
चुनाव क्षेत्र- नलवा
INLD (इंडियन नेशनल लोक दल) पार्टी में कार्य करने में आने वाली परेशानियों का हवाला देते हुए गंगवा ने 21 मार्च को बीजेपी ज्वाइन कर ली।

पिरथी नंबरदार 
चुनाव क्षेत्र- नरवाना (SC)
लोक सभा चुनाव 2019 के नतीजो के बाद नंबरदार ने जननायक जनता दल (JJP) पार्टी का खुलकर समर्थन किया। 

केहर एस रावत
चुनाव क्षेत्र- हथीन
रावत 25 मार्च को मेडलिस्ट पैरालिंपियन दीपा मलिक के भाजपा में शामिल हो गए।

रविन्दर बलिआला
चुनाव क्षेत्र- रतिया
इसी साल 8 अगस्त को बलिआया भी भाजपा में शामिए हो गए।

ज़ाकिर हुस़ैन
चुनाव क्षेत्र- नूह
INLD के सबसे मजबूत नेता हुस़ैन ने इसी साल 25 जून को बीजेपी का हाथ थाम लिया।

दिनेश कौशिक
चुनाव क्षेत्र- पुदंरी

कांग्रेस नेता रह चुके कौशिक ने हरियाणा में खट्टर सरकार की तारीफ करते हुए इसी साल 5 जुलाई को बीजेपी ज्वाइन कर ली।

नसीम अहमद
चुनाव क्षेत्र- फिरोजपुर झिरका
कांग्रेस समर्थक रहे अहमद ने इसी साल 5 अगस्त को भाजपा ज्वाइन की है।

अनूप धनक
चुनाव क्षेत्र- उकलाना (SC)
INLD छोड़ते ही अनूप धनक ने दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता वाली पार्टी  JJP को अपना समर्थन जताया।

राहिया खान
चुनाव क्षेत्र- पुन्हाना
2014 चुनाव में बीजेपी की बहुमत वाली सरकार का समर्थन करते हुए पार्टी में शामिल हो गईं जिसके बाद मई 2018 में पार्टी ने राहिया खान को स्टेट वक्फ़ बोर्ड की अध्यक्ष बना दिया।

एम एल सिंगला
चुनाव क्षेत्र- सिरसा
6 अगस्त को बीजेपी में शामिल हुए नेताओं की लिस्ट में सिंगला का भी नाम दर्ज है।

बलवान दौलतपुरिया
चुनाव क्षेत्र- फतेहाबाद
दौलतपुरिया ने भी INLD को छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया।

परमिन्दर धुल्ल
चुनाव क्षेत्र- जुलाना
धुल्ल ने इसी साल 25 जून को ज़ाकिर हुस़ैन के साथ बीजेपी ज्वाइन की।

राजदीप फोगाट
चुनाव क्षेत्र- दादरी
राजदीप फोगाट ने भी INLD का साथ छोड़ JJP पार्टी ज्वाइन कर ली।

आर सी कम्बौज
चुनाव क्षेत्र- रानियां
INLD को छोड़ 5 अगस्त को कम्बौज भी बीजेपी पार्टी से जुड़ गए।

नैना चौटाला
चुनाव क्षेत्र- डबवाली
दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला ने भी INLD छोड़ने वाले नेताओं में सबसे पहली नेता रहीं।

कुछ नेता जो चुनाव आयोग द्वारा डिसक्वालिफाइड कर दिए गए और जिन्होंने पार्टी छोड़ने की बजाय इस्तीफा दे दिया वह भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इसके अलावा हरियाणा हरियाणा जनहित कांग्रेस के दो नेता कुलदीप और रेणुका बिश्नोई कांग्रेस में शामिल हो गए।