सार

आज (Today) देश-दुनिया में क्या हुआ। कोरोना (Covid-19) के आंकड़े क्या कहते हैं। देश की राजनीति (Politics) का मिजाज कैसा है। आरबीआई (RBI) के ऐलान के बाद बाजार ने कैसे रियेक्ट किया। इन सभी खबरों से अपडेट रहने के लिए आगे पढ़ें.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को टोक्यो पैरालांपिक चैंपियन अवनी लखेरा (Avani Lakhara) और देवरानी (Devrani) को गोल्ड जीतने पर बधाई दी। आरबीआई (RBI) ने मॉनिटरी पॉलिसी की घोषणा कर दी जिससे महंगाई घटने के आसार नहीं दिख रहे। आरबीआई की घोषणा के बाद शेयर बाजार में भी कुछ रौनक देखने को मिली। इन सब खबरों के बीच पड़ोसी पाकिस्तान में एक भीषण सड़क हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई। देश-दुनिया की ऐसी ही लेटेस्ट खबरों के लिए पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें।

1. भारत-वियतनाम में समझौता
भारत व वियतनाम के बीच मीलिट्री लॉजिस्टिक सपोर्ट के लिए समझौता हुआ है। इससे दोनों देशों के बीच सुरक्षा संबंध और मजबूत होंगे। भारत-वियतनाम के संयुक्त विजन डाक्यूमेंट में 2030 तक के लिए खाका तैयार किया गया है। समझौते के तहत दोनों देश की सेनाएं एक दूसरे के मिलिट्री बेस का इस्तेमाल कर सकेंगे। 

2. कोलकाता पहुंचे नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। कोलकाता पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। नड्डा यहां पार्टी कैडर को मजबूत करने के लिर राज्य स्तरीय पदाधिकारियों के साथ ही मंडल स्तर के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। पार्टी सूत्रों की मानें तो 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को पश्चिम बंगाल में मजबूत करने के लिए नड्डा का दौरा है।

3. कोरोना मामलों में तेजी
देश में कोरोना वायरस के 5233 मामले पाये गये हैं। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 93 दिनों के बाद यह पहला मौका होगा जब कोविड के 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 43190282 पहुंच गई है। जिसमें एक्टिव मामले 28 हजार 857 हैं। 

4. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख केस
भ्रष्टाचार के मामलों में फंस महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख ने जमानत के लिए अप्लाई किया है। देशमुख का दावा है कि सीबीआई की चार्जशीट अधूरी है। अनिल देशमुख ने बुधवार को विशेष कोर्ट में डिफाल्ट बेल के लिए याचिका दायर की है। उनका दावा है कि भ्रष्टाचार की जांच करने वाली सीबीआई की चार्जशीट अधूरी है।

5. लालू प्रसाद यादव पर लगा जुर्माना
आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव पर मॉडल कोड वायलेशन मामले में 6 हजार का जुर्माना लगाया गया है। नियमों के उल्लंघन का यह मामला 2009 के विधानसभा चुनावों का है, जिसकी सुनवाई झारखंड के पलामू जिले की कोर्ट में की जा रही है। झारखंड की कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव पर 6 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

6. वेदर वैलून की जगह लेंगे ड्रोन
देश भर में मौसम की ताजा जानकारी के लिए वेदर वैलून का उपयोग किया जाता है। जल्द ही मौसम से जुड़ा डाटा कलेक्ट करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि मौसम की सटीक जानकारी के लिए देश भर में करीब 55 स्थानों पर वेदर वैलून लगाये जाते हैं, जिन्हें दिन में कम से कम दो बार रिप्लेस किया जाता है।

7. जीडीपी को लेकर आरबीआई की भविष्यवाणी
आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष में जीडीपी को लेकर भविष्यवाणी की है। आरबीआई का अनुमान है कि वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ 7.2 प्रतिशत रहेगी। मॉनिटरी पॉलिसी के रिव्यू के बाद आरबीआई ने क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने की सुविधा देने का ऐलान किया है।महंगाई दर को कंट्रोल करने के उपायों के साथ ही आरबीआई ने यह भी कहा है कि वैश्विक तनाव को देखते हुए कीमतों पर दबाव जारी रहेगा।

8. महामारी के बादल छंटने की आस
मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन ने कहा कि कोरोना महामारी के बादल छंटने और भूराजनैतिक हालात में सुधार के बाद भारत की ग्रोथ बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी, आईबीसी जैसे संरचनात्मक रिफॉर्म के प्रभाव से भारत की ग्रोथ बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि दुनिया में जारी तनाव के कारण और कोरोना महामारी की वजह से दिक्कतें हैं लेकिन एक बार इसमें कमी आने के बाद अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जाएगी।

9. बाजार में फिर लौटी बहार
आरबीआई पॉलिसी की घोषणा के बाद बुधवार को शेयर बाजार थोड़ा रिकवर करता हुआ दिखा। शुरूआत में पिछड़ने के बाद सेंसेक्स ने करीब 317 प्वाइंट की उछाल दर्ज की। आरबीआई द्वारा जीडीपी का अनुमान सामने आने के बाद बाजार में बहार लौटी। शहरी क्षेत्र में मांग बढ़ने और ग्रामीण एरिया में सुधार की वजह से ग्रोथ का क्रम जारी रहने की उम्मीद है।

10. पाकिस्तान में बड़ा हादसा
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए सड़क हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई। पहाड़ी रास्ते से गुजर रही यात्री वैन सैकड़ों फीट गहरी खाई में गिर गई जिसमें 22 लोग मारे गये। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।