प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास बने महाकाल लोक का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दक्षिण मुखी महाकाल की शरण में रहने वाले को मृ्त्यु का भी भय नहीं होता। पीएम मोदी ने केदारनाथ से लेकर काशी और उज्जैन की चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि आज के मंदिरों, मठों और धार्मिक संस्थानों का विकास ही भारत का विकास है।
- Home
- National News
- पीएम मोदी का ओजस्वी भाषण: विरासत को चमकाने से लेकर नई पीढ़ी के विकास तक खींचा खाका...
पीएम मोदी का ओजस्वी भाषण: विरासत को चमकाने से लेकर नई पीढ़ी के विकास तक खींचा खाका...
Mahakal Lok Inauguration Updates. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर दिन मंगलवार को शाम को 200 संतों और 60 हजार लोगों की मौजूदगी में महाकाल लोक को देश को समर्पित किया है। पीएम मोदी ने पहले महाकाल मंदिर पहुंचकर जाप किया और फिर नंदी महाराज की पूजा की। इसके बाद पीएम मोदी ने रक्षा सूत्र से बने बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग का रिमोट दबाकर उद्घाटन किया। इस मौके का प्रसारण दुनिया के 40 से ज्यादा देशों में किया गया। पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन की हर अपडेट्स यहां जानें...
- FB
- TW
- Linkdin
वाराणसी यानी काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल की नगरी में काशी का भी जिक्र किया।
विश्व भर में इकलौते दक्षिणमुखी शिवलिंग यानी महाकाल उज्जैन के प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओजस्वी भाषण दिया है। पीएम मोदी ने भारत भर के मंदिरों कि जिक्र किया। उत्तर से दक्षिण तक और पूरब से पश्चिम तक के मंदिरों का नाम लिया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने महाकाल की महिमा का बखूबी वर्णन किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त उज्जैन में पब्लिक रैली को संबोधित कर रहे है। पीएम मोदी ने शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी। साथ ही देश के नागरिकों को भी कहा कि महाकाल की धरती से एक नया अध्याय शुरू हुआ है।
रक्षासूत्र से बनाए गए 16 फीट ऊंचे शिवलिंग को लेकर विद्वानों ने कहा कि रक्षा शुभता का प्रतीक है। यह सुरक्षा का कारक है और धर्म में एकाग्रता को बढ़ाता है। इसका लाल रंग अशुभता हटाता है, पीला ज्ञान वृद्धि करता है। हरा रंग समृद्धि देता है, नीला मानसिक अवसाद को दूर करता है। इसी तरह 16 फीट की ऊंचाई वास्तु शास्त्र से संबंधित है। 11 फीट, 13 फीट, 16 फीट के शिवलिंग शुभ माने जाते हैं। यह एक तरह से ऊध्र्वगामी शिवलिंग है, जो धर्म को बढ़ाता है।
PM नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में श्री महाकाल लोक राष्ट्र को समर्पित किया। श्री महाकाल लोक परियोजना का पहला चरण तीर्थयात्रियों को विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधाएं प्रदान करके मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों के अनुभव को स्मरणीय बनाने में सहायता प्रदान करेगा।
मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में श्री महाकाल लोक राष्ट्र को समर्पित किया। इस परियोजना का उद्देश्य पूरे क्षेत्र में भीड़भाड़ कम करना और विरासत संरचनाओं के संरक्षण एवं बहाली पर विशेष बल देना है। पूरी परियोजना की कुल लागत लगभग 850 करोड़ रुपये है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक का उद्घाटन कर दिया है। इसके बाद वे पूरे लोक का भ्रमण कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नंदी द्वारा पर पहुंचकर महाकाल लोक का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने रिमोट से रक्षासूत्र से बनाए गए शिवलिंग का पर्दा हटाया। इसके बाद प्रधानमंत्री राज्यपाल और सीएम के साथ वाहन में बैठे और महाकाल लोक को देखने के लिए पहुंचे।
मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में श्री महाकाल लोक राष्ट्र को समर्पित किया है। इस परियोजना का उद्देश्य पूरे क्षेत्र में भीड़भाड़ कम करना और विरासत संरचनाओं के संरक्षण एवं बहाली पर विशेष बल देना है। पूरी परियोजना की कुल लागत लगभग 850 करोड़ रुपये है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक का उद्घाटन कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल लोक का उद्घाटन करने पहुंच चुके हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने महाकाल की पूजा की है। इस दौरान उन्होंने जाप भी किया। इसके बाद पीएम मोदी भोलेनाथ की सवारी नंदी के पास पहुंचे और दिल की बात कही। यह मोदी ही जानते हैं उन्होंने देश के लिए नंदी महाराज से क्या कहा लेकिन देश जानता है पीएम मोदी ने देश के बारे में कुछ अच्छी ही गुजारिश की होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल मंदिर में पूजा की है और अब वे कॉरिडोर का उद्घाटन करने जा रहे हैं। उनके साथ में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल की पूजा करते वक्त ध्यान मुद्रा में दिखाई दिए।
महाकाल की पूजा करते हुए पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे हैं और पूजा की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन पहुंच चुके हैं और उन्होंन पूजा भी की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर महाकाल मंदिर में तैयारियां पूरी की गई हैं।