06:31 PM (IST) Jun 27

सूत्रों के अनुसार शिव सेना में बगावत के चलते मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस्तीफा देना चाहते थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करने का फैसला किया था, लेकिन शरद पवार के कहने पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। 

03:55 PM (IST) Jun 27

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखे। सभी 39 विधायकों और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाए। सरकार यह सुनिश्चित करे कि विधायकों की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचे। 

03:23 PM (IST) Jun 27
11 तक डिप्टी स्पीकर के नोटिस पर रोक

सुप्रीम कोर्ट ने बागी नेता एकनाथ शिंदे के गुट को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के नोटिस पर 11 जुलाई शाम 5:30 बजे तक रोक लगा दिया है, तब तक यथास्थिति बरकरार रहेगी। डिप्टी स्पीकर ने आज शाम तक जवाब मांगा था। 
 

02:58 PM (IST) Jun 27

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई- शिंदे गुट ने तर्क दिया कि डिप्टी स्पीकर ने सदस्यता रद्द करने का जो नोटिस दिया गया है, वो संवैधानिक नहीं है। शिंदे गुट ने कहा कि उन्हें धमकाया जा रहा है, प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। यह उनके अधिकारों का हनन है। ऐसे में वो आर्टिकल 32 के तहत सीधे सुप्रीम कोर्ट आ सकते हैं। शिंदे गुट ने तर्क दिया कि जब स्पीकर को हटाए जाने का प्रस्ताव पेंडिंग हो, तब मौजूदा विधायकों को अयोग्य घोषित करके विधानसभा में बदलाव करना आर्टिकल 179 (C) का उल्लंघन माना जाएगा। नोटिस भेजने में डिप्टी स्पीकर ने जल्दबाजी की।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने धमकी वाली बात पर कहा कि इसका पता लगाने उनके कोई साधन नहीं हैं। अगर डिप्टी स्पीकर ने नोटिस में कम समय दिया, तो उसके लिए सामने आना था। डिप्टी स्पीकर के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वकील के जरिये विधायको को नोटिस भेज गया। रजिस्टर्ड डाक से नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर से हलफनामा पेश करने को कहा है।

02:57 PM (IST) Jun 27

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई- शिंदे गुट ने तर्क दिया कि डिप्टी स्पीकर ने सदस्यता रद्द करने का जो नोटिस दिया गया है, वो संवैधानिक नहीं है। शिंदे गुट ने कहा कि उन्हें धमकाया जा रहा है, प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। यह उनके अधिकारों का हनन है। ऐसे में वो आर्टिकल 32 के तहत सीधे सुप्रीम कोर्ट आ सकते हैं। शिंदे गुट ने तर्क दिया कि जब स्पीकर को हटाए जाने का प्रस्ताव पेंडिंग हो, तब मौजूदा विधायकों को अयोग्य घोषित करके विधानसभा में बदलाव करना आर्टिकल 179 (C) का उल्लंघन माना जाएगा। नोटिस भेजने में डिप्टी स्पीकर ने जल्दबाजी की।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने धमकी वाली बात पर कहा कि इसका पता लगाने उनके कोई साधन नहीं हैं। अगर डिप्टी स्पीकर ने नोटिस में कम समय दिया, तो उसके लिए सामने आना था।

02:37 PM (IST) Jun 27

सुप्रीम कोर्ट में उद्धव ठाकरे के वकील कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने तर्क दिया कि स्पीकर का फैसला रोका नहीं जा सकता है। यह सदन का आंतरिक मामला है।

02:34 PM (IST) Jun 27

प्रवर्तन निदेशालय(ED) से समन मिलने पर संजय राउत ने tweet करके कहा कि वे बाला साहेब के शिवसैनिक वाली लड़ाई लड़ रहे हैं। यह उन्हें रोकने की कोशिश है। अगर उनका सिर भी काट दिया जाए,तब भी गुवाहाटी वाला रास्ता नहीं अपनाएंगे। राउत ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार करो। जय हिंद।

pic.twitter.com/VeL6qMQYgr

 

01:52 PM (IST) Jun 27

सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई-शिंदे गुट की तरफ से सीनियर एडवोकेट नीरज किशन कौल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि स्पीकर के खिलाफ प्रस्ताव लंबित हो तो वे विधायकों की अयोग्यता पर विचार नहीं कर सकते हैं। वहीं, नोटिस जारी करने परजवाब के लिए पर्याप्त समय देना चाहिए। कौल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे मामलों में पहले भी आदेश दिए हैं। जस्टिस सूर्य कांत ने पूछा कि आप हाई कोर्ट क्यों नहीं गए?

01:21 PM (IST) Jun 27

संजय राउत को  ED से नोटिस मिलने के कुछ देर बाद ही  उद्धव ने बागी एकनाथ शिंदे समेत 9 मंत्रियों से विभाग छीन लिए हैं। एकनाथ शिंदे का विभाग अनिल देसाई को सौंपा गया है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संजय राउत को 28 जून को तलब किया है। ईडी ने प्रवीण राउत और पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में उन्हें तलब किया है।

12:50 PM (IST) Jun 27

महाराष्ट्र में जारी घमासान के बीच ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत को समन भेजा है। ईडी ने कल प्रवीण राउत और पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में उन्हें तलब किया है। ईडी ने उनकी कुछ संपत्तियां जब्त की थीं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संजय राउत को 28 जून को तलब किया है।

12:42 PM (IST) Jun 27

महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच एकनाथ शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में दर्ज याचिका में सरकार से समर्थन वापसी का जिक्र किया है।  सुनवाई का लाइव टेलीकास्ट गुवाहाटी में मौजूद बागी विधायक भी देख सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले बीजेपी के कुछ विधायक आशीष शेलार आदि देवेंद्र फडणवीस के घर पहुंचे थे।

12:31 PM (IST) Jun 27

शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के समर्थक ठाणे में उनके आवास के बाहर जमा हो गए। सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र के बागी विधायकों के खिलाफ डिप्टी स्पीकर द्वारा जारी अयोग्यता नोटिस के खिलाफ एकनाथ शिंदे की याचिका पर सुनवाई कर रहा है।

pic.twitter.com/IHtC3fkpb4

 

12:26 PM (IST) Jun 27

शिवसेना के बागी MLAs ने महा अघाड़ी सरकार (MVA) सरकार से अपना समर्थन वापस लिया। एकनाथ शिंदे गुट ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को चिट्ठी लिखकर दी जानकारी।

11:37 AM (IST) Jun 27

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए दोपहर 2 बजे गुवाहाटी के होटल में बैठक बुलाई है। इस बीच शिवसेना नेता सुनील राउत ने बयान दिया है-मैं गुवाहाटी क्यों जाऊं? मैं गोवा जा सकता हूं। गुवाहाटी में क्या गद्दारों का चेहरा देखने जाऊंगा। मैं शिवसेना का आदमी हूं। मैं अपने आखिरी क्षण तक शिवसेना में ही रहूंगा और शिवसेना का ही काम करूंगा। अब जितने लोग बचे हैं हम उनसे ही महाराष्ट्र में शिवसेना बढ़ाएंगे।

11:24 AM (IST) Jun 27

एकनाथ शिंदे और शिवसेना के अन्य बागी विधायकों के खिलाफ अपने आधिकारिक कर्तव्यों की उपेक्षा करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर हुई है और उन्हें कार्यालय फिर से शुरू करने के निर्देश देने की मांग की गई है।

11:13 AM (IST) Jun 27

इधर, बागी एकनाथ शिंदे के समर्थक भी अब आगे आने लगे हैं। ठाणे में शिंदे समर्थक शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे हैं। इसे देखते हुए पुलिस हाईअलर्ट पर है। बता दें कि शिवसैनिकों ने बागी विधायकों के दफ्तरों-घरों पर हमले किए थे।

10:38 AM (IST) Jun 27

शिवसेना नेता संजय राउत अपने पुराने बयान से पलटे-सोमवार की सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यसभा सांसद ने कहा कि कहा कि पार्टी से भागने वालों का जमीर मर गया है। उन्होंने अपने आपत्तिजनक बयान कि गुवाहाटी से 40 विधायकों की बॉडी मुंबई आएगी पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि विधायकों की आत्मा मर चुकी है, वो जिंदा लाश की तरह हैं।

10:05 AM (IST) Jun 27

कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवसेना के बागी विधायक राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ज्वाइन कर सकते हैं। दरअसल, एकनाथ शिंदे के पास दो तिहाई, यानी 37 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है, बावजूद विधानसभा में अलग पार्टी की मान्यता मिलने में रोड़ा है। अगर बागी गुट राष्ट्रपति चुनाव से पहले इसका हल निकालना चाहता है, तो उसके लिए यह आसान रास्ता होगा।

09:59 AM (IST) Jun 27

महाराष्ट्र के बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में विधायकों की एक बैठक बुलाई है। बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। 

09:24 AM (IST) Jun 27

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने महाराष्ट्र में BJP की सरकार बनने के संकेत दिए हैं। इससे पहले दानवे कहा था कि महाविकास अघाड़ी सरकार 2-3 दिन और चलेगी।

Read more Articles on