सार
मुंबई। चश्मा लगाने वाले लाखों करोड़ों लोगों के लिए खुशखबरी है। मुंबई की एक फार्मा कंपनी ने आई ड्राप डेवलप किया है जो चश्मा हटाने में मददगार साबित होगी। आई ड्राप को भारत की ड्रग रेगुलेटरी एजेंसी ने अप्रूव कर दी है। प्रेसबायोपिया, 40 पार लोगों में होता है। समस्या बढ़ती उम्र के लोगों में होती है और उम्र के साथ बढ़ती जाती है।
क्या होता है प्रेसबायोपिया?
प्रेसबायोपिया (Presbyopia) आंखों की समस्या है जो उम्र के साथ होती है। 40 के बाद उम्र में लोगों को कुछ पढ़ने में कठिनाई होती है। आंखों को नजदीक देखने में दिक्कत होती है। दरअस, प्रेसबायोपिया का मुख्य कारण आंख के लेंस की लचीलापन (Flexibility) में कमी है। जब हम युवा होते हैं तो हमारी आंख का लेंस नरम और लचीला होता है जिससे यह आसानी से आकार बदल सकता है और विभिन्न दूरियों पर फोकस कर सकता है। उम्र बढ़ने के साथ-साथ लेंस धीरे-धीरे कठोर और कम लचीला हो जाता है जिससे नजदीकी चीजों पर ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो जाता है।
Entod फार्मा को मिला अप्रूवल
Entod फार्मास्युटिकल्स को भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल की ओर से अप्रवूल मिल गया है। मैन्युफैक्चरर ने आईड्राप के पेटेंट के लिए आवेदन कर दिया है। इस आई ड्राप की मदद से रीडिंग ग्लासेस यानी पढ़ने वाला चश्मा हटाया जा सकता है। Entod फार्मा के सीईओ निखिल के.मसूरकर ने बताया कि यह देश का पहला आईड्राप है जो रीडिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले चश्मा का इस्तेमाल खत्म कर देगा। प्रेसवू (PresVu) आईड्राप लाखों लोगों के लिए मददगार साबित होगा।
कब बाजार में आएगा आई ड्राप
Entod के सीईओ ने बताया कि प्रेसवू (PresVu) नामक आईड्राप बाजार में इस साल अक्टूर महीना में आ जाएगा। इसकी कीमत 350 रुपये है। यह देशभर की फार्मेंसी पर उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि इसे वैश्विक बाजार में भी लांच किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: