सार
Parliament Monsoon session सत्र के दौरान राष्ट्रपति चुनाव के अलावा उपराष्ट्रपति पद के लिए भी चुनाव होगा। उपराष्ट्रपति, जो राज्यसभा के सभापति भी हैं, का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।सत्र के दौरान दोनों संवैधानिक पदों की मतगणना भी संसद में होगी।
Parliament Monsoon session 2022: संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से संभावित है। इसी दिन देश के नए राष्ट्रपति का भी चुनाव होना है। मानसून सत्र 12 अगस्त तक चलेगा। मानसून सत्र के दौरान ही राज्यसभा के सभापति का भी चुनाव होना है। आगामी मानसून सत्र भी अन्य सत्रों की तरह काफी हंगामेदार होने की संभावना है।
दो-दो चुनाव होने हैं इस सत्र में...
संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए) ने सिफारिश की है कि संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से 12 अगस्त तक आयोजित किया जाए। संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होना है जिस दिन राष्ट्रपति चुनाव होगा। 10 अगस्त को राज्यसभा के सभापति यानी उप राष्ट्रपति के चुनाव के बाद 12 अगस्त को समाप्त हो सकता है।
10 अगस्त को खत्म हो रहा उप राष्ट्रपति का कार्यकाल
सत्र के दौरान राष्ट्रपति चुनाव के अलावा उपराष्ट्रपति पद के लिए भी चुनाव होगा। उपराष्ट्रपति, जो राज्यसभा के सभापति भी हैं, का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। इस बार राज्यसभा के महासचिव, राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर हैं जबकि लोकसभा के महासचिव उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। सत्र के दौरान दोनों संवैधानिक पदों की मतगणना भी संसद में होगी।
संसद भवन का आखिरी सत्र होगा मानसून सत्र
मानसून सत्र आमतौर पर जुलाई के तीसरे सप्ताह में शुरू होता है और अगस्त के दूसरे सप्ताह के अंत तक समाप्त होता है। मौजूदा संसद भवन में यह आखिरी सत्र हो सकता है, क्योंकि लोकसभा अध्यक्ष ने कई मौकों पर घोषणा की है कि 2022 का शीतकालीन सत्र नए भवन में आयोजित किया जाएगा।