सार

अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने पीएम मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा, मानव सशक्तीकरण के प्रति उनका जुनून साफ दिखाई देता है। हमने विभिन्न विषयों पर व्यापक बातचीत की। भविष्य के उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।


 

नई दिल्ली. अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने पीएम मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा, मानव सशक्तीकरण के प्रति उनका जुनून साफ दिखाई देता है। हमने विभिन्न विषयों पर व्यापक बातचीत की। भविष्य के उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

अभिजीत ने 1988 में हावर्ड से की पीएचडी 
अभिजीत ने कलकत्ता यूनिवर्सिटी, जेएनयू और हावर्ड यूनिवर्सिटी से शिक्षा हासिल की। अभिजीत ने 1988 में हावर्ड से पीएचडी की है। वे कैम्ब्रिज में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अर्थशास्त्र के फोर्ड फाउंडेशन इंटरनेशनल प्रोफेसर हैं। 

अभिजीत के पिता भी अर्थशास्त्री
अभिजीत के पिता दीपक बनर्जी प्रेसिडेसी कॉलेज में अर्थशास्त्र पढ़ाते हैं, वहीं उनकी मां भी अर्थशास्त्री हैं। 2003 में उन्होंने अब्दुल लतीफ जमील पावर्टी एक्शन लैब की स्थापना की। वे आर्थिक विकास विश्लेषण में अनुसंधान के लिए ब्यूरो के अध्यक्ष भी हैं। 

अभिजीत की पत्नी भी अर्थशास्त्री
अभिजीत ने अमेरिकन अकेडमी ऑफ आर्ट्स एंड साइंस के फेलो भी चुने जा चुके हैं। वे 2015 में यूएन सेक्रेटरी जनरल हाई लेवल पैनल में प्रख्यात व्यक्तित्व में शामिल रह चुके हैं। उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं। इनमें What the Economy Needs Now, Poor Economics, Making Aid Work शामिल हैं। उन्होंने 2 डॉक्यूमेंट्री भी बना चुके हैं। एस्थल डफलो, जो अभिजीत की पत्नी हैं। वे अर्थशास्त्र में नोबेल जीतने वालीं दुनिया की दूसरी महिला और अब तक की सबसे युवा हैं।