सार

सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में यह तीसरा मौका है जब प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं। पहले साल का कार्यकाल पूरा होने पर धर्मशाला में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री ने शिरकत की थी। वह पिछले साल अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण करने आए थे।

नई दिल्ली। पीएम मोदी (PM Modi) 27 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी (Mandi) पहुंच रहे हैं। वह प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार के चार साल पूरे होने पर स्थानीय ऐतिहासिक पड्डल मैदान (Paddal Ground) में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। हिमाचल प्रदेश पहुंच रहे पीएम मोदी 11 हजार 279 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 

प्रधानमंत्री लुहरी फेज-1 और धौलासिद्ध परियोजना का शिलान्यास करेंगे

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार बड़े प्रोजेक्ट्स का एक साथ उद्घाटन और शिलान्यास होगा। प्रधानमंत्री 210 मेगावाट के लुहरी फेज-1 और 66 मेगावाट की धौलासिद्ध परियोजना का शिलान्यास करेंगे। 111 मेगावाट की साबड़ा परियोजना का लोकार्पण करेंगे। 6700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रेणुका बांध का शिलान्यास करेंगे। इस बांध से दिल्ली और हिमाचल प्रदेश सहित कई प्रदेशों को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री 18 से 20 हजार करोड़ रुपये की ग्राउंड ब्रेकिंग (इन्वेस्टर मीट) भी करेंगे। 

तीसरी बार पहुंच रहे हैं पीएम मोदी  

सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में यह तीसरा मौका है जब प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं। पहले साल का कार्यकाल पूरा होने पर धर्मशाला में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री ने शिरकत की थी। वह पिछले साल अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण करने आए थे। 

अगले वर्ष भी प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश आएंगे 

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अब चुनावी वर्ष में प्रवेश करने जा रही है। अगले वर्ष भी प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश आएंगे। तीन-चार माह के भीतर बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन भी करेंगे। फोरलेन प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन के लिए भी प्रधानमंत्री को देवभूमि आने का निमंत्रण दिया गया है। 

करोड़ों के विकास कार्य प्रगति पर 

जयराम ठाकुर ने कहा कि चार साल में उनकी सरकार ने राज्य के विकास को गति देने का भरसक प्रयास किया है। कोविड महामारी के बावजूद विकास की गति को थमने नहीं दिया गया। हर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य प्रगति पर हैं।जनसेवा और समर्पण की भावना से आम और गरीब लोगों के लिए काम किया जा रहा है। राजनीतिक प्रतिशोध और क्षेत्रभाव की भावना को खत्म कर देवभूमि की संस्कृति को आगे बढ़ाया गया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक के कार्यकाल में सरकार का सबसे ज्यादा फोकस सामाजिक कल्याण पर रहा। सरकार गरीब और अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति के साथ खड़ी रही। गरीबों के कल्याण के लिए कई सामाजिक योजनाएं शुरू की गईं। इनमें हिमकेयर, सहारा योजना, गृहिणी सुविधा योजना और शगुन योजना प्रमुख हैं।

यह भी पढ़ें:

'लड़की केवल मां की कोख में या कब्र में सुरक्षित', अकथनीय दर्द बयांकर छात्रा ने की सुसाइड, यौन उत्पीड़न से आई थी तंग

Jammu Kashmir में होगी 90 विधानसभा की सीटें, परिसीमन आयोग ने भेजा प्रस्ताव, SC के लिए भी 7 सीटें रिजर्व

अंधेरे में डूब रही Pakistani आवाम पर मेहरबान हुआ World bank, Electricity के लिए 195 million dollar का दिया loan