सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राज्य सरकारों के यहां बिजली कंपनियों के बकाया पैसे पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि राज्यों को बकाया पैसे का भुगतान जल्द से जल्द कर देना चाहिए। 
 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राज्य सरकारों से कहा है कि वे बिजली कंपनियों के बकाया पैसे का भुगतान जल्द करें। पीएम ने कहा कि राज्यों को बिजली वितरण कंपनियों और बिजली उत्पादन कंपनियों के बाकी पैसे जल्द दे देना चाहिए। 

बिजली मंत्रालय के डाटा के अनुसार 31 मार्च 2022 तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर बिजली उत्पादन कंपनियों के 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक और बिजली वितरण कंपनियों के 1.3 लाख करोड़ रुपए से अधिक बकाया है। भुगतान में देरी होने से बिजली कंपनियों को पैसे का नुकसान हो रहा है।

महाराष्ट्र पर है सबसे अधिक बकाया
बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बिजली उत्पादन कंपनियों का सबसे अधिक बकाया महाराष्ट्र पर है। महाराष्ट्र सरकार ने 21,500 करोड़ रुपए के बिल का भुगतान नहीं किया है। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है। यहां की सरकार ने 20,990 रुपए नहीं दिए हैं। 10,109 करोड़ रुपए के बकाया के साथ आंध्र प्रदेश तीसरे नंबर पर है। तेलंगाना पर बिजली वितरण कंपनियों के 11,935 रुपए बकाया हैं। महाराष्ट्र के पास बिजली वितरण कंपनियों के 9,131 रुपए बकाया हैं। आंध्र प्रदेश ने भी 9,116 करोड़ रुपए नहीं दिए हैं। 

यह भी पढ़ें- मन की बात: जन आंदोलन का रूप ले रहा आजादी का अमृत महोत्सव, किसानों के जीवन में मिठास घोल रहा शहद

पीएम ने किया फ्लोटिंग सोलर प्लांट का उद्घाटन 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) राजीव गांधी संयुक्त साइकिल पावर प्रोजेक्ट के 92MW फ्लोटिंग सोलर प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर बिजली कंपनियों के बकाया पैसे पर चिंता जताई। 92MW के फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाने पर 465 करोड़ रुपए की लागत आई है। फ्लोटिंग स्ट्रक्चर पर कुल 2.16 लाख सोलर पैनल लगाए गए हैं। यह एनटीपीसी द्वारा स्थापित दूसरी सबसे बड़ी फ्लोटिंग सौर ऊर्जा उत्पादक इकाई है।

यह भी पढ़ें- Patra Chawl scam: संजय राउत के घर पहुंची ED की टीम, शिवसेना नेता बोले- मर जाऊं तो भी समर्पण नहीं करूंगा