सार
18 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी कांग्रेस ने महंगाई को लेकर अपना विरोध जताया। कांग्रेस सांसदों ने सदन के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया। बता दें कि यह सत्र इसलिए भी खास है, क्योंकि इसी में देश के नए राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति का चुनाव भी होना है। पढ़िए तीसरे दिन का हाल...
नई दिल्ली. 18 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र(Parliament Monsoon Session) के तीसरे दिन भी विपक्ष का विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध जारी रहा। कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी मानसून सत्र के तीसरे दिन महंगाई के मुद्दे पर संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने संयुक्त विपक्ष के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। बता दें कि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पहले ही मीडिया के सवालों पर साफ कह चुके थे कि वे संसद में महंगाई और जीएसटी के मुद्दों को जोर-शोर से उठाएंगे। यही हुआ भी। महंगाई के मुद्दे पर सदन के अंदर भी विरोध देखा गया। लोकसभा में विपक्ष के जोरदार हंगामे को देखते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि शून्यकाल में बोलने कि इजाजत दी जाएगी। मंत्री इस मुद्दे पर चर्चा के लिए बैठे हैं। सत्र 12 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न विभागों के 32 विधेयकों को सदन में पेश किए जा सकते हैं। यह सत्र इसलिए भी खास है, क्योंकि इसी में देश को नए राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति मिलेंगे।
पढ़िए ये अपडेट
विपक्ष द्वारा GST और महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा-विपक्ष चर्चा से भाग रहा है, भ्रम की स्थिति पैदा करने का लगातार प्रयास कर रहा। GST परिषद की बैठक में किसी राज्य ने कोई विरोध नहीं किया। तो वो आज दिखावा कर देश को गुमराह करने का कार्य क्यों कर रहे हैं? अगर विरोध करना था तो GST की बैठक में करते। GST से पहले के दाम और GST आने के बाद के दाम को देखना चाहिए। मोदी जी के आने बाद ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को भी बढ़ावा मिला है, महंगाई में कमी आई है क्योंकि GST से पहले और GST आने के बाद रेट में बहुत अंतर है।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा-कांग्रेस ने कहा है कि वे महंगाई के मुद्दे पर संसद में बहस की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार नहीं मान रही है। मैं दृढ़ता से स्पष्ट कर दूंगा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है।
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा-जन प्रतिनिधि होने के नाते हमारा फर्ज़ बनता है कि हम ऐसे मुद्दों को उठाएं। भाजपा सरकार ने 140 करोड़ जनता पर हमला किया है। इसलिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं, सभी राज्यो में प्रदर्शन करेंगे। जब तक GST वापस नहीं होगी हम लड़ते रहेंगे।
डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य घटने के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया।
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने नियम 267 के तहत स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। यह मुद्दा खाद्य पदार्थों पर बढ़े जीएसटी और बढ़ती महंगाई पर चर्चा से जुड़ा है।
द्रमुक के राज्यसभा सांसद तिरुचि शिवा ने नियम 267 के तहत पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में बढ़ोतरी के मुद्दे पर व्यापार निलंबन का नोटिस दिया।
बता दें कि मानसून सत्र में महंगाई, जीएसटी के अलावा अग्निपथ जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष आक्रोशित है। सदन के दूसरे दिन लोकसभा में विपक्ष, खासकर कांग्रेस के सांसदों ने महंगाई, अग्निपथ योजना, जीएसटी और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भारी शोर-शराबा किया था। लिहाजा सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें
कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल भारतीय दल का PM ने बढ़ाया हौसला-'कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में'
उपराष्ट्रपति पद के लिए मार्गरेट अल्वा भरेंगी नामांकन, बोलीं-टफ इलेक्शन है,साथ में पढ़िए मानसून सत्र की अपडेट