सार

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey World Cup) में 17 जनवरी को साउथ कोरिया बनाम जापान (South Korea vs Japan) के बीच टक्कर हुई। दोनों ही टीमें इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं और दोनों के लिए यह करो या मरो का मैच रहा। कोरियाई टीम ने जापान को 2-1 से हरा दिया है।
 

South Korea V/S Japan. हॉकी वर्ल्ड कप में 17 जनवरी को पहला मुकाबला दक्षिण कोरिया बनाम जापान के बीच खेला गया। इस मैच में कोरियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और जापान को 2-1 से हरा दिया है। हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में कोरियाई टीम की यह पहली जीत है। जबकि जापान की टीम दूसरा मुकाबला भी हार गई है जिससे उनका आगे बढ़ पाना मुश्किल हो गया है।

कैसा रहा पहले क्वार्टर का गेम
साउथ कोरिया बनाम जापान के बीच पहले क्वार्टर का मैच काफी रोमांचक रहा। मैच शुरू होते ही जापान की टीम ने अटैक किया और 5 मिनट के बाद ही जापान ने गोल कर दिया। जापान के नागायासी ने पहला गोल दागा। इसके अकिरा ताकाशासी ने भी गोल का प्रयास किया। पहले क्वार्टर में साउथ कोरिया के ली जुंगजून ने भी गोल कर दिया और मैच 1-1 की बराबरी पर पहुंच गया। फिर कोरियाई टीम को पेनाल्टी कॉर्नर भी मिला लेकिन टीम गोल नहीं कर पाई।

दूसरे क्वार्टर में 2-1 से कोरिया आगे
दूसरे क्वार्टर का मैच शुरू होते ही कोरियाई टीम ने अटैक जारी रखा और गोल करने की कोशिश की। कोरिया की टीम के खिलाड़ी ली जुंगजुन ने दूसरा गोल किया और टीम को 2-1 से आगे कर दिया। जापान के यामासाकी ने कई बार कोशिशें की लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। इस क्वार्टर में कोरियाई खिलाड़ी जुंग मांजेय को ग्रीन कार्ड मिला। दूसरे क्वार्टर तक दोनों के बीच मुकाबले में कोरिया की टीम 2-1 से आगे रही।

तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं
तीसरे क्वार्टर का गेम शुरू हुआ तो जापान को पेनाल्टी कॉर्नर मिल गया लेकिन जापान के खिलाड़ी गोल नहीं कर पाए। इसके बाद साउथ कोरिया ने भी अटैक जारी रखा और लगातार डी के आसपास पहुंचते रहे। इसके बाद कोरियाई टीम ने गेंद उछाली लेकिन जापान ने गेंद पर जल्द ही नियंत्रण पा लिया और गोल नहीं हो पाया। इस क्वार्टर में दोनों टीमों ने काफी कोशिशें की लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। इस तरह से यह क्वार्टर भी कोरिया की टीम के ही नाम रहा। कोरिया ने 2-1 की लीड बरकरार रखी।

चौथे क्वार्टर का गेम कैसा रहा
कोरिया और जापान के बीच गजब का खेल जारी रहा और जैंग जोगयुन ने शानदार ड्रैग किया और जापानी डिफेंडर्स ने शानदार तरीके से गोल रोक दिया। जापान को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और लेकिन गोल नहीं हुआ। इस पेनाल्टी कॉर्नर का भी कोई फायदा नहीं हुआ और स्कोर 2-1 ही बना रहा। इस क्वार्टर में याशिकावा को मैदान से बाहर जाना पड़ा और उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को एंट्री मिली। इसके बाद भी कुछ नहीं हो पाया और कोरिया की टीम ने यह मैच 2-1 से जीत लिया है।

यह भी पढ़ें

IND V/S NZ T20 Series: किवी टीम के लिए खतरा बनेंगे भारत के 5 खिलाड़ी, जानें इनकी ताकत और रिकॉर्ड्स