सार

भारतीय परिवारों में सास-बहू के बीच कई बार झगड़े होते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी सास के साथ अच्छा रिलेशन बनाना चाहती हैं तो आपको इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए...

रिलेशनशिप डेस्क : नई नवेली दुल्हन (newly wed bride ) के लिए अपने पति के घर में आने के बाद कई सारे चैलेंज होते हैं। अपने घर को छोड़कर आने के साथ ही दूसरे परिवार के हर सदस्य के साथ आपसी तालमेल बनाना होता है। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि सास बहू के रिश्ते (saas bahu's relationship) में खटपट बनी रहती है। लड़कियों को शादी के पहले से ही इस बात की टेंशन सताने लगती है कि, आगे जाकर उसकी सास के साथ उसका रिश्ता कैसा होगा? क्या वह उनकी मां बन पाएंगी या क्या वह बेटी की जगह ले पाएंगी? इस तरह के कई सवाल न्यूली वेड ब्राइड के दिमाग में चलते रहते हैं। लेकिन अगर आप समझदारी से अपनी सासू मां के साथ  रिश्ता लेकर चलेंगे, तो यह बंधन और ज्यादा मजबूत होगा। आइए हम आपको बताते हैं, ऐसी पांच चीजें जो सास-बहू के रिश्ते को और ज्यादा मजबूत कर सकती हैं...

मां का स्थान अलग, पत्नी का अलग
सास-बहू (Daughter-in-law) के रिश्ते में इस बात को साफ कर दें कि आपका बेटा, मेरा पति। उसकी जिंदगी में न तो मैं आपकी जगह ले सकती, न मेरी जगह आप ले सकती हैं। दोनों उसे चाहते हैं, इसलिए अधिकार जमाने की बात नहीं होनी चाहिए।

मायके-ससुराल में बिठाएं तालमेल
अक्सर शादी के बाद लड़कियों पर यह दबाव रहता है कि वे अपने मायके कम से कम जाए और उनसे कम बात करें। ऐसी स्थिति में साफ कह दें कि मैं आप लोगों को भी सम्मान दूंगी, लेकिन अपने मां-पिता को नहीं छोड़ सकती। साथ ही अपने मां-पापा के बराबर ही अपने सास-ससुर को प्यार और इज्जत दें। इससे उन्हें भी ये एहसास नहीं होगा कि, आप अपना मायके को ज्यादा प्यार करती हैं।

एक-दूसरे से शेयर करें बातें
अगर सास-बहू एक दूसरे से बात ही नहीं करेंगी या कम बोलचाल रखेंगी, तो ये रिश्ता कभी नहीं पनप पाएगा। ऐसे में नई नवेली दुल्हन ही पहले पहल करते हुए उनसे खुलकर बातें शेयर करें। वहीं, सास को भी इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उनकी बहू नए जमाने की है तो उसे बदलने की जगह उसे समझाने का काम करें।

मां-बेटी से कम नहीं दोनों का रिश्ता
शादी होने के बाद आप एक नए घर में आई हैं। आप अपनी सासू मां को बहुत ज्यादा रिस्पेक्ट देती हैं। जाहिर है, अगर आपकी सासू मां (mother-in-law) को यह रिस्पेक्ट पानी है तो उन्हें भी आपको अपनी बेटी की तरह मानना होगा। अगर कभी खटपट की नौबत आए तो यह बात उन्हें इस तरह से समझा दें कि बुरा भी न लगे और बात भी बन जाए।

वर्किंग बहू के लिए जरूरी टिप्स
अक्सर कामकाजी बहुओं को घर और नौकरी में एक तालमेल बनाकर चलना होता हैं। काम के प्रेशर के चलते कई बार आप घर में समय नहीं देते पाते हैं। ऐसे में सास को बहू को समझने की कोशिश करना चाहिए और बहू को भी अपने काम के साथ अपने घर को संभालना चाहिए।  

ये भी पढ़ें- Relation Tips: अगर आपको भी है सेल्फी क्लिक करने का पागलपन, तो आपकी इन 5 आदतों से दूर हो सकता है आपका BF

Relationship: आपकी ये 5 गलतियां आपके रिश्‍ते को बना सकती हैं बोरिंग, जानें इन गलतियों को करने से कैसे बचे