सार
इन दिनों माघ मास की गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri 2022) चल रही है। इसका समापन 10 फरवरी को होगा। इस नवरात्रि में द्वितिया तिथि का क्षय हुआ है, लेकिन अष्टमी तिथि दो दिन होने से ये पूरे 9 दिन की रहेगी।
उज्जैन. ज्योतिषियों के अनुसार नवरात्रि में अष्टमी तिथि 2 दिन होना शुभ होता है। वैसे तो ये नवरात्रि तंत्र-मंत्र के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन इसकी अष्टमी तिथि पर सामान्य उपाय भी कर सकते हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार अष्टमी तिथि पर देवी महागौरी (Gupt Navratri 2022) की पूजा करने का विधान है। इन देवी की पूजा से हर तरह की सिद्धियां पाई जा सकती हैं। 8 व 9 फरवरी को अष्टमी तिथि होने से इन दोनों ही दिन इस तिथि से संबंधित उपाय किए जा सकते हैं। आगे जानिए अष्टमी तिथि से जुड़े कुछ खास उपाय…
1. मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए दुर्गाष्टमी की रात में किसी प्राचीन दुर्गा मंदिर में जाकर देवी मां के चरणों में 8 कमल के पुष्प चढ़ाएं। ऐसा करने से आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है और घर में यदि किसी प्रकार का वास्तु दोष हो तो वह भी दूर हो सकता है।
2. अपने जीवन के दुर्भाग्य को दूर करने के लिए दुर्गा अष्टमी की रात में अपने घर के मुख्य दरवाजे पर रात 12 बजे गाय के घी का एक दीपक जलाएं। इससे ग्रहों से संबंधित दोष दूर होते हैं और जीवन में खुशहाली बनी रहती है।
3. घर परिवार में सदैव सुख-शांति के लिए अष्टमी की रात को अपने घर में अथवा दुर्गा मंदिर में दुर्गाष्टमी का पाठ करें। इससे आपके परिवार में समरसता बनी रहेगी और किसी तरह का विवाद नहीं होगा। जिन परिवार के लोगों में आपस में नहीं बनती, उन्हें ये उपाय करना चाहिए।
4. धन के स्रोत बढ़ाने के लिए अष्टमी की रात महागौरी के स्वरूप को दूध से भरी कटोरी में विराजित कर चांदी का सिक्का चढ़ाएं। इससे धन लाभ के योग बनने लगते हैं और अटका हुआ धन भी जल्दी ही प्राप्त हो जाता है।
5. पति की दीर्घायु के लिए दुर्गा अष्टमी को सूर्यास्त के बाद 11 सुहागिनों महिलाओं को लाल चूड़ियां एवं सिंदूर भेंट करें। इससे सुख-समृद्धि बनी रहती है।
6. दुर्गा अष्टमी की रात देवी मंदिर गुपचुप तरीके से माता रानी के सोलह श्रृंगार भेंट करने से जीवन में आने वाली समस्त बाधाएं दूर हो जाती हैं।
ये भी पढ़ें...
किस राशि में कौन-कौन से ग्रह मिलकर बनाएंगे पंचग्रही योग, किसे होगा फायदा और किसे नुकसान?