सार
यूपी के जौनपुर जिले में केराकत विधानसभा सीट में कस्बे के अलावा ग्रामीण इलाके भी आते हैं। इस विधानसभा क्षेत्र के नागरिक आजीविका चलाने के लिए मुख्य रूप से खेती-किसानी पर निर्भर हैं।
अनुज तिवारी
जौनपुर: उत्तर प्रदेश के वाराणसी मंडल के जौनपुर (Jaunpur) जिले में केराकत विधानसभा सीट हैं। जो गोमती नदी के तट पर बसा हैं। केराकत तहसील में कस्बे के अलावा ग्रामीण इलाके भी आते हैं। इस विधानसभा क्षेत्र के नागरिक आजीविका चलाने के लिए मुख्य रूप से खेती-किसानी पर निर्भर हैं।
विधानसभा का इतिहास
विधानसभा के इतिहास पर नजर डालें तो 1977 में जनता पार्टी (Janta Party) के शंभू नाथ, 1980 में राम समझावन, 1985 में कांग्रेस (Congress) के गजराज राम, 1989 में जनता दल के राजपति विधायक निर्वाचित हुए थे। 1991 और 2002 में बीजेपी (BJP) के सोमारू राम, 1993 में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के जगमठ चौधरी, 1996 में बीजेपी के अशोक कुमार, 2007 में बसपा के बिराजू राम, 2012 में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के गुलाब चंद चुनाव जीता 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के दिनेश चौधरी ने जीत दर्ज की थी।
चुनावी ताना बाना
केराकत विधानसभा में लगभग त्रिकोणीय जीत मिलती रही है। लेकिन आगामी चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bhartiya Samaj Party) इस सीट पर सभी दलों के लिए बड़ी चुनौती देने जा रही है। इस विधानसभा में पार्टियों के समीकरण में सेंध लगाने के लिए ओम प्रकाश राजभर पिछड़े वोट बैंक में बड़ी सेंध लगाने की तैयारी में हैं।
जाति एवं जनसंख्या
केराकत विधानसभा क्षेत्र में लगभर चार लाख मतदाता हैं। इस विधानसभा में जाति समीकरण की बात करें तो अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ इस विधानसभा क्षेत्र में सामान्य वर्ग के मतदाता भी अच्छी तादाद में हैं।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
यूपी चुनाव से पहले सपा-सुभासपा प्रत्याशी ने किया दावा, सरकार बनते ही मिनी पीजीआई का होगा निर्माण