सार

 केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से सिंचाई विभाग के एक जूनियर इंजीनियर को बच्चों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आरोपी 10 साल में 50 से ज्यादा बच्चों का यौन शोषण कर चुका है।

लखनऊ. केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से सिंचाई विभाग के एक जूनियर इंजीनियर को बच्चों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आरोपी 10 साल में 50 से ज्यादा बच्चों का यौन शोषण कर चुका है। वह बच्चों के साथ अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ऑनलाइन बेचता था। 

आरोपी इंजीनियर रामभवन ने बच्चों के साथ घिनौनी करतूत को चित्रकूट, हमीरपुर और बांदा में अंजाम दिया। उसे जल्द ही अदालत में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। CBI ने आरोपी के पास से 8 मोबाइल फोन, 8 लाख कैश, लैपटॉप, सेक्स टॉय, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं।

इलेक्ट्रानिक गैजेट्स देकर बच्चों का मुंह बंद कर देता था
CBI की पूछताछ में आरोपी रामभवन ने बताया कि वह 5 से 16 साल के बच्चों को शिकार बनाता था। उन्हें जाल में फंसाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का लालच देता था। आरोपी के ईमेल की जांच से पता चला है कि आरोपी अश्लील फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए देश-विदेश के कई गिरोह के संपर्क में था। आरोपी सोशल मीडिया पर भी यह सामाग्री शेयर करता था। पीड़ित परिवारों को तस्वीरें दिखाकर ब्लैकमेल कर पैसों की मांग कर रहा था।

2012 में युवती को प्रताड़ित करने के आरोप लगे थे
दिल्ली से आई CBI टीम 3 नवंबर मंगलवार को जेई रामभवन और उसके ड्राइवर अभय कुमार को एसडीएम कॉलोनी स्थित घर से ले गई थी। आरोपी जेई मूल रूप से बांदा के नरैनी कस्बे का रहने वाला है। यह सिंचाई विभाग में चित्रकूट में 2010 से तैनात है। 2012 में कपसेठी गांव की युवती ने खुदकुशी की थी, जिस पर जेई और उसके चालक पर युवती के परिजन ने प्रताड़ित करने समेत कई आरोप लगाए थे।

आरोपी जेई को किया गया निलंबित 
मामले का खुलासा होने के बाद इसे संज्ञान में लेते हुए जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने जेई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया था। जिसके बाद मंगलवार शाम को आरोपी जेई रामभवन को निलंबित कर दिया गया।