सार

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने रोडवेज बसों का किराया बढ़ा दिया है। बसों के किराए में यह बढ़ोत्तरी टोल के दामों की वजह से हुई है। अफसरों का दावा है कि इससे परिवहन निगम प्रशासन पर टोल का बोझ कम पड़ेगा। साथ ही बढ़ा हुआ किराया तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है। 

लखनऊ: महंगाई के लगातार बढ़ोत्तरी के चलते जनता के लिए अब सफर भी महंगा हो गया है। उत्तर प्रदेश में टोल दरों में बढ़ोत्तरी के बाद अब इसका परिणाम यात्रियों के सर फूटने जा रहा है। राज्य में टोल की दरों में बढ़ोत्तरी के बाद अब रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अपनी जेब से ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में एक रुपए से लेकर सात रुपए तक का किराया बढ़ा दिया गया है। किराया बढ़ने के बाद इसे तत्काल रूप से लागू भी कर दिया गया है। हालांकि, यह बढ़ोत्तरी केवल टोल मार्गों पर होगी।

टोल में बढ़ोत्तरी होने की वजह से परिवहन निगम ने टोल मार्गां पर जाने वाली बसों का किराया बढ़ा दिया है। इसका मतलब है कि कानपुर से दिल्ली, लखनऊ, आगरा समेत उन सभी जगहों का किराया बढ़ा है, जहां पर टोल पड़ता है। तो वहीं यात्री भी इस बढ़े हुए किराए से नाराज हैं। वह कहते हैं कि लगातार महंगाई बढ़ रही है, अब सफर भी महंगा हो गया।

विभाग पर टोल का बोझ कम पड़ेगा
बता दें कि परिवहन निगम ने साधारण बसों में सौ किलोमीटर तक का सफर करने वाले यात्रियों से एक रुपए से लेकर डेढ़ रुपए तक का किराया बढ़ाया है। जबकि ऐसी बसों में किराया इकट्ठा सात रुपए तक बढ़ा दिया गया है। यूपी परिवहन निगम के अधिकारियों ने कहा कि इससे टोल का बोझ कम पड़ेगा। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने जानकारी देते हुए बताया कि टोल में बढ़ी हुई दरों की समीक्षा करने के बाद परिवहन निगम ने बसों का किराया बढ़ाए जाने का फैसला किया है। बढ़ा हुआ किराया तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। 

मैनुअल टिकट के रूप में लिया जा रहा किराया
बढ़ा हुआ किराया फिलहाल मैनुअल टिकट के रूप में लिया जा रहा है। बसों में एटीएम मशीनों के जरिए फीडिंग हो जाने के बाद यात्रियों को मशीन से मिलने वाले टिकट को भी बढ़े हुए किराए के साथ दिया जाएगा। निगम के अधिकारी ने उदाहरण देते हुए बताया कि पहले लखनऊ से अयोध्या तक का साधारण बस का किराया 184 रुपए था। उसकी जगह 187 रुपए यात्रियों को देने होंगे। इसी तरह लखनऊ से हरदोई, कानपुर से सीतापुर, हरदोई से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को भी दो से तीन रुपया किराया बढ़ाकर देना होगा। वहीं ऐसी बसों में सफर करने वालों के लिए तीन रुपए से लेकर सात रुपए तक का बोझ आएगा।  

वायरल वीडियो: गोंडा में थाने तक पहुंचा दादा-दादी का झगड़ा, बुजुर्ग ने मिठाई खिला निपटारे से पहले पूछा ये सवाल

बसपा प्रमुख मायावती ने भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि, ट्वीट कर योगी सरकार पर साधा निशाना

बीजेपी सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मना रही है अंबेडकर जयंती, सीएम योगी समेत सांसद व विधायक होंगे शामिल