सार
यूपी के जिले कानपुर में एक बीटेक के छात्र ने सोलर पैनल से चलने वाले बिना कम्प्रेसर का पोर्टेबल रेफ्रिजरेटर बनाया है। यह रेफ्रिजरेटर 4 घंटे की सोलर पैनल से चार्जिंग करने पर लगभग 12 घंटे चलने का दावा किया जा रहा है। इसके साथ ही इसमें एक अतिरिक्त बैटरी भी लगाई गई है, जो सोलर डिस्चार्ज होने की कंडीशन में कार्य करेगी।
सुमित शर्मा
कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में एक बीटेक स्टूडेंट ने सोलर पैनल से चलने वाला बिना कम्प्रेसर का पोर्टेबल रेफ्रिजरेटर बनाया है। कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। यह बात बीटेक स्टूडेंट समरजीत सिंह पर बिल्कुल सटीक बैठती है। समरजीत सिंह का सोलर पैनल चलने वाले रेफ्रिजरेटर इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। देश की सुरक्षा में तैनात सैनिकों के लिए यह रेफ्रिजरेटर किसी वरदान से कम साबित होने वाला नहीं है। यह रेफ्रिजरेटर 4 घंटे की सोलर पैनल से चार्जिंग करने पर लगभग 12 घंटे चलने का दावा किया जा रहा है। इसके साथ ही इसमें एक अतिरिक्त बैटरी भी लगाई गई है, जो सोलर डिस्चार्ज होने की कंडीशन में कार्य करेगी।
गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित एन ब्लॉक में रहने वाले जीपी सिंह भारतीय रेलवे में लोको पायलट के पद पर तैनात हैं। परिवार में पत्नी राजेंद्रर कौर और बेटे समरजीत सिंह के साथ रहते हैं। बीटेक स्टूडेंट समरजीत सिंह के परिवार में अधिकतर लोग सेना में हैं। बार्डर पर देश की रक्षा कर रहे हैं। समरजीत कानपुर में बीटेक-थर्ड इयर का स्टूडेंट है। समरजीत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना रोल मॉडल मानता है।
गरीबों के लिए वरदान होगा रेफ्रिजरेटर
स्टूडेंट समरजीत सिंह ने बताया कि इस इनोवेशन का श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी को देना चाहता हूं। जिनकी सोलर प्लांट एनर्जी को बढ़ावा देने की सोच ने उसे प्रभावित किया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा गरीबों के हित में कार्य कर उन्हें बढ़ावा देते हैं। उनके सुख दुख में खड़े रहते हैं। समरजीत ने बताया कि पढ़ाई के बाद जब घर लौटते वक्त उसे रास्ते मे कई ऐसे निम्नवर्गीय लोग नज़र आए जो गर्मी में भी बर्तनों में रखे गर्म पानी को पी रहे थे। इसी दौरान मन मे अचानक से कुछ करने के जज्बे ने जन्म ले लिया। समरजीत ने उसी पल सोच लिया कि वह इनके खर्चों के हिसाब से कम लागत का बिना बिजली से चलने वाला सोलर रेफ्रिजरेटर बनाएगा। कम से कम कीमत में उसे बजार में उतारेगा।
सैनिकों के काम आ सकता है रेफ्रिजरेटर
स्टूडेंट समरजीत सिंह ने बताया कि दुर्गम स्थानों पर तैनात हमारे देश के सैनिकों के लिए सोलर पैनल से चलने वाला रेफ्रिजरेटर वरदान साबित हो सकता है। सैनिकों को पीने के लिए ठंडा पानी और खाना भी सुरक्षित रखा जा सकता है। सोलर पैनल से चलने वाले रेफ्रिजरेटर खाद्य सामाग्री और पेय पदार्थों को रखा जा सकता है। इसके साथ ही सैनिकों के इंजेक्शन और दवाओं को भी सुरक्षित रखा जा सकता है।
पिता ने की बेटे की तारीफ
समरजीत के पिता जेपी सिंह ने बताया कि बेटा अक्सर कॉलेज से घर आकर खुद को कमरे में बंद कर लेता था। मुझे कई बार उसकी मां का फोन आता था कि बेटा पता नहीं क्यों एक महीने से बदला बदला-बदला नजर आ रहा है। कॉलेज से आने के बाद वह अपने कमरे में चला जाता है। जिस पर परिवार को चिंता होने लगी लेकिन जब कई महीनों की कड़ी मेहनत के बाद बेटे समरजीत सिंह ने परिवार को बताया की उसने सोलर से चलने वाला रेफ्रिजरेटर बनाया है। जिसपर सभी परिवार के सभी सदस्य हैरान रह गए। बेटे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेक इन इंडिया की बात करते हैं। उनसे ही प्रभावित होकर रेफिजरेटर बनाया है। यह रेफ्रिजरेटर सैनिकों और गरीब परिवारों के काम आएगा।
कई प्रोजेक्ट्स का शोध है जारी
समरजीत भी अपने इस इनोवेशन को लेकर काफ़ी खुश है, समरजीत के अनुसार वो इससे पहले भी सोलर से चलने वाले मोबाइल पावरबैंक, सोलर सेनेटाइजर मशीन, बना चुके है। भविष्य में सोलर एनर्जी के साथ कई और प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।
बुलडोजर के डर से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी ने किया आत्मसमर्पण, बोला- साहब मुझे गोली मत मारो