सार
राज्य स्तरीय समन्वयक, तेल उद्योग और कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख, इंडियन ऑयल, डॉ. उत्तीय भट्टाचार्य ने कहा कि यह “सक्षम” अभियान 16 जनवरी से 15 फरवरी तक प्रदेश में सभी तेल कम्पनियों के द्वारा चलाया जाएगा, जिसमें 20,000 से अधिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जिसमें प्रमुख रूप से एलपीजी पंचायत, साइकिल दिवस, साइक्लोथॉन, वाणिज्यिक वाहन चालकों के लिए कार्यशाला आदि शामिल है।
लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने वर्चुअल माध्यम से आज जन-केंद्रित ईंधन संरक्षण मेगा अभियान ‘सक्षम-2021’ का शुभारम्भ किया। इस मौके पर जनता से अपील करते हुए कहा कि ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में भारत को समृद्ध बनाने के लिए तेल कंपनियों द्वारा चलाए जा रहे मेगा अभियान का हिस्सा बनें। साथ ही उन्होंने इस अभियान की थीम–‘हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा’ के विषय में चर्चा करते हुए हरित ऊर्जा को आज की आवश्यकता बताया। साथ ही सभी से इस पर ध्यान केंद्रित करने और ऊर्जा के हरित विकल्पों को अपनाने को कहा।
एक महीने तक चलेगा जागरुकता अभियान
राज्य स्तरीय समन्वयक, तेल उद्योग और कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख, इंडियन ऑयल, डॉ. उत्तीय भट्टाचार्य ने कहा कि यह “सक्षम” अभियान 16 जनवरी से 15 फरवरी तक प्रदेश में सभी तेल कम्पनियों के द्वारा चलाया जाएगा, जिसमें 20,000 से अधिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जिसमें प्रमुख रूप से एलपीजी पंचायत, साइकिल दिवस, साइक्लोथॉन, वाणिज्यिक वाहन चालकों के लिए कार्यशाला आदि शामिल है।
6 डिपो इंचार्ज सम्मानित
राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक, धीरज साहू ने ईंधन के कुशल प्रबन्धन के लिए अच्छी ड्राइविंग और वाहनों के उचित रखरखाव की बात कही। साथ ही प्रदेश के उन 6 डिपो इंचार्ज को भी सम्मानित किया गया, जिन्होनें इस विधि से अपने-अपने डिपो में ईंधन-संरक्षण के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किए। हिंदुस्तान पेट्रोलियम, लखनऊ के प्रमुख संजय मल्होत्रा,भारत पेट्रोलियम, लखनऊ के प्रमुख राजीव जायसवाल, गेल-लखनऊ के प्रमुख आरके दास उपस्थित थे।