सार

डॉ. राधामोहन ने अपने संबोधन में बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ करते हुए लोगों का मुंह बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि बीते दिनों बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मैंने खुद बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के सामने कहा था कि आगामी 2022 का चुनाव मैं एक लाख वोटों से जीतूंगा और महाराज जी मैं आपके चरणों में अर्पित कर दूंगा। 

अनुराग पाण्डेय
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ​शहर से विधायक डॉ. राधा मोहन अग्रवाल टिकट कटने के बाद पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मंच पर नजर आए। योगी को टिकट मिलने के बाद से ही राधा मोहन को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं चल रही थीं। जिसपर गुरूवार को विराम लग गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने 4 दिनों के चुनावी दौरे पर गुरुवार की शाम गोरखपुर पहुंचे। यहां सबसे पहले सीएम नेपाल क्लब में भाजपा महानगर, विधानसभा प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी और संयोजक, बूथ अध्यक्षों की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान राधा मोहन ने मंच से अपनी बात रखते हुए क​हा कि मैंने पहले ही कहा था, महाराज जी आपके चरणों में 2022 का चुनाव अर्पित कर दूंगा।  

डॉ. राधामोहन ने अपने संबोधन में बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ करते हुए लोगों का मुंह बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि बीते दिनों बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मैंने खुद बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के सामने कहा था कि आगामी 2022 का चुनाव मैं एक लाख वोटों से जीतूंगा और महाराज जी मैं आपके चरणों में अर्पित कर दूंगा। राधामोहन की जगह अगर योगी आदित्यनाथ स्वंय प्रत्याशी होंगे तो यह प्रदेश की ऐतिहासिक जीत का केंद्र बनेगा। मुझे अच्छा लगा, मैं विधायक रहा हूं। 15 साल जब बीजेपी का शासन था तब भी, और जब नहीं था तब भी, लेकिन मैं हमेशा जनता की लड़ाई लड़ता आया हूं और भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भी मैं जनता की लड़ाई ही लड़ता आया हूं। 

बीजेपी की बैठक में नहीं बुलाने पर जताया दु:ख
उन्होंने आगे कहा कि मैं अगर विधायक नहीं रहूंगा तो क्या मैं भारतीय जनता पार्टी का नेता भी नहीं रह जाउंगा। पहले से कहीं और अधिक मजबूत नेता रहूंगा मैं। उन्होंने बीजेपी पदाधिकारियों पर तंज कसते हुए कहा संगठन में जिसे जो दायित्व दिया गया है, उसे उस दायित्व का निवर्हन कराना ही होगा। मैं इसी मंच से महानगर मंडल अध्यक्ष से आग्रह करूंगा कि आज पहली बार मुझे इस बैठक में आमंत्रित किया गया है, लेकिन इस बीच मैंने सुना कि तमाम वर्चुअल बैठकें हुई, लेकिन किसी भी बैठक का लिंक मुझे नहीं भेजा गया। मुझे इस बात का बेहद दुख है।

कल नामांकन करेंगे योगी
वहीं इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में सपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में गोरखपुर में इंसेफेलाइटिस से मौतें होती थीं। कभी लाइट नहीं रहती थी। हमारी सरकार में बिना भेद भाव के हर वर्ग को योजना का लाभ मिल रहा है। इस कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर चले गए।