7वीं में पढ़ने वाले इस दिव्यांग बच्चे मड्डाराम के 'फैन' हुए सचिन तेंदुलकर, वीडियो किया शेयर
'कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती!' 7वीं क्लास में पढ़ने वाला दिव्यांग क्रिकेटर मड्डाराम इसका जीता-जागता उदाहरण है। इस बच्चे के क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी फैन हो गए हैं।
दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़. सामान्य बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते इस दिव्यांग बच्चे को गौर से देखिए। 'कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती!' 7वीं क्लास में पढ़ने वाला दिव्यांग क्रिकेटर मड्डाराम इसका जीता-जागता उदाहरण है। इस बच्चे के क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी फैन हो गए हैं। सचिन ने सोशल मीडिया पर जब इस बच्चे का क्रिकेट खेलते वीडियो देखा, तो वे मुग्ध हो गए। उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि साल 2020 की शुरुआत मड्डा राम के क्रिकेट खेलते प्रेरणात्मक वीडियो से कीजिए। यह वीडियो मेरे दिल को छू गया। सचिन के ट्वीट करते ही यह वीडियो वायरल हो गया। बता दें कि मड्डराम बेंगलुरु गांव में रहता है। पोलियो की वजह से उसके दोनों पैर काम नहीं करते। उसके पिता डोमा राम मामूली किसान हैं। यह परिवार एक छोटी झोपड़ी में रहता है।