देश की इकलौती मूंछ प्रतियोगिता में अजब-गजब मूंछधारी, 11 वीं बार राम सिंह राजपुरोहित बने विजेता

राजस्थान के अजमेर में चल रहे पुष्कर मेले में मूंछ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में देशभर के 16 मुछड़ शामिल हुए। जिसमें राम सिंह राजपुरोहित 11 वीं बार जीते। जिनकी मूंछ 16 फीट से ज्यादा लंबी है

/ Updated: Nov 06 2022, 01:44 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

अजमेर। से 12 किलोमीटर दूर पुष्कर में चल रहे देश दुनिया के इकलौते ऐतिहासिक मेले में हुई मूंछ प्रतियोगिता में 11वीं बार मुछड़ राम सिंह राजपुरोहित जीते । वे पाली जिले से आए थे उनकी मूंछ 16 फीट से ज्यादा लंबी है । अमूमन 3 फीट तक बाल रखने वाली महिलाओं के बालों से भी 5 गुना लंबी। उनकी मूछों के साथ विदेशी महिला सैलानियों ने इतनी सेल्फी ली की 3 घंटे गुजर गए । इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश भर से 16 मुछड़ शामिल हुए थे । जिनकी मूंछ 4 सीट से लेकर 9 फीट तक लंबी थी । पाली से आए राम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब घाणी के शुद्ध सरसों के तेल से वे अपनी मूंछों की मालिश ना करते हों।   इस प्रतियोगिता में 2 विदेशी भी शामिल हुए लेकिन राजस्थानी को मात नहीं दे सके।