बिजली के तारों से बचने के चक्कर में पहाड़ी से जा टकराया चार्टर प्लेन
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मंगलवार सुबह एक चार्टर प्लेन क्रैश होने का मामला सामने आया है। प्लेन में 6 इंजीनियर्स बैठे थे। हालांकि उनकी जान बच गई। एक्सीडेंट बिजली के तारों में प्लेन के उलझने से हुआ।
अलीगढ़. मंगलवार को धनीपुर हवाई पट्टी पर लैंडिंग करते वक्त एक चार्टर प्लेन क्रैश हो गया। एक्सीडेंट के वक्त प्लेन में दो पायलट सहित एक निजी एविएशन कंपनी के 4 इंजीनियर्स बैठे थे। ये इंजीनियर्स एक कंपनी के विमानों की मरम्मत के लिए दिल्ली से यहां आ रहे थे। बताया जा रहा है कि जब प्लेन लैंड कर रहा था, तब वो बिजली के तारों से उलझ गया। तारों से बचने के चक्कर में प्लेन पहाड़ से जा टकराया। नीचे गिरते ही प्लेन में आग लग गई। हालांकि दोनों पायलट और सभी इंजीनियर्स सुरक्षित बच गए। दुर्घटनास्थल से धुआं उठते देख फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।