साल 2024 की शुरूआत पौष मास के अंतर्गत हुई है। पौष हिंदू पंचांग का दसवां महीना है। साल के पहले सप्ताह में ही पौष मास की एकादशी का संयोग बन रहा है। जानिए कब है ये एकादशी…
ग्रंथों के अनुसार, पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी कहते हैं। पुराणों में इस एकादशी का विशेष महत्व बताया गया है। ये एकादशी जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में आएगी।
पौष कृष्ण एकादशी 6 जनवरी, शनिवार की रात 12:42 से 7 जनवरी, रविवार की रात 12:46 तक रहेगी। चूंकि रविवार को पूरे दिन एकादशी रहेगी, इसलिए इसी दिन ये व्रत किया जाएगा।
सफला एकादशी का व्रत 7 जनवरी, रविवार को होगा तो इसका पारणा अगले दिन यानी 8 जनवरी, सोमवार को किया जाएगा। ग्रंथों के अनुसार पारणा द्वादशी तिथि में करना चाहिए।
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व बताया गया है। इस तिथि के स्वामी स्वयं भगवान विष्णु हैं। मान्यता है कि एकादशी तिथि का व्रत करेन से हर तरह की परेशानी दूर होती है।
पंचांग के अनुसार, एक महीने में 2 एकादशी आती है, इस हिसाब से एक कैलेंडर वर्ष में कुल 24 एकादशी होती है। इन सभी एकादशी का नाम, महत्व और कथा अलग-अलग है।