Hindi

Saphala Ekadashi: साल 2024 की पहली एकादशी कब, 6 या 7 जनवरी को?

Hindi

पौष मास में हुई है 2024 की शुरूआत

साल 2024 की शुरूआत पौष मास के अंतर्गत हुई है। पौष हिंदू पंचांग का दसवां महीना है। साल के पहले सप्ताह में ही पौष मास की एकादशी का संयोग बन रहा है। जानिए कब है ये एकादशी…

Image credits: Getty
Hindi

क्या है इस एकादशी का नाम?

ग्रंथों के अनुसार, पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी कहते हैं। पुराणों में इस एकादशी का विशेष महत्व बताया गया है। ये एकादशी जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में आएगी।

Image credits: Getty
Hindi

कब है सफला एकादशी 2024?

पौष कृष्ण एकादशी 6 जनवरी, शनिवार की रात 12:42 से 7 जनवरी, रविवार की रात 12:46 तक रहेगी। चूंकि रविवार को पूरे दिन एकादशी रहेगी, इसलिए इसी दिन ये व्रत किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

कब होगा सफला एकादशी का पारणा?

सफला एकादशी का व्रत 7 जनवरी, रविवार को होगा तो इसका पारणा अगले दिन यानी 8 जनवरी, सोमवार को किया जाएगा। ग्रंथों के अनुसार पारणा द्वादशी तिथि में करना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों खास है एकादशी तिथि?

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व बताया गया है। इस तिथि के स्वामी स्वयं भगवान विष्णु हैं। मान्यता है कि एकादशी तिथि का व्रत करेन से हर तरह की परेशानी दूर होती है।

Image credits: Getty
Hindi

एक साल में कितनी एकादशी?

पंचांग के अनुसार, एक महीने में 2 एकादशी आती है, इस हिसाब से एक कैलेंडर वर्ष में कुल 24 एकादशी होती है। इन सभी एकादशी का नाम, महत्व और कथा अलग-अलग है।

Image Credits: Getty