Hindi

Do You Know : पेट्रोल को पानी की तरह उबालने से क्या होगा?

Hindi

पेट्रोल और आग की प्रकृति

पेट्रोल को आग से दूर रखने की सलाह दी जाती है। क्यंकि, अगर यह आग के संपर्क में आया तो तुरंत आग लग जाएगी। लेकिन अगर पेट्रोल को उबाला जाए तो क्या होगा, यह कैसे रिएक्ट करेगा?

Image credits: freepik
Hindi

किसी चीज में आग कैसे लग जाती है

किसी चीज में दो तरीके से आग लगती है। पहला एक्सटर्नल फ्लेम के इस्तेमाल से जैसे सिगरेट, दूसरा जब ज्यादा टेंपरेचर होने से आग खुद लग जाती है, जैसे कागज को तेज प्रकाश में रखने से।

Image credits: freepik
Hindi

कितने तापमान पर पेट्रोल में आग लग सकती है

पेट्रोल आग या चिंगारी के संपर्क में आने से आग पकड़ लेती है। इसके अलावा अगर पेट्रोल का तापमान 280 डिग्री से ज्यादा कर दिया जाए तो उसमें आग लग सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

पेट्रोल को पानी की तरह उबालने पर क्या होगा

जब पेट्रोल को गैस पर रखकर गर्म करते हैं तो उसमें कोई असर नहीं होता। उसमें आग नहीं लगेगी। वह धीरे-धीरे भाप बनकर उड़ने लगेगा। इसका कई वीडियो यूट्यूब पर आ चुका है।

Image credits: freepik
Hindi

क्या पेट्रोल को गर्म करने से वह खत्म हो जाएगा

अगर पेट्रोल को एक बर्तन में रखकर कुछ देर तक गर्म करें तो वह धीरे-धीरे हवा में उड़ता रहेगा और एक समय ऐसा आएगा जब धीरे-धीरे बर्तन से पेट्रोल कम या खत्म हो जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

Petrol किस चीज से बना होता है

पेट्रोल अलग-अलग हाइड्रोकार्बन का मिश्रण है। इसमें हाइड्रोजन और कार्बन परमाणु पाए जाते हैं। पेट्रोल में हाइड्रोकार्बन ज्यादातर अल्केन्स, नेफ्थेन, कई सुगंधित हाइड्रोकार्बन होते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कच्चे तेल से पेट्रोल कैसे बनता है

कच्चे तेल को गर्म किया जाता है और एक आसवन टावर में भेज दिया जाता है। इसे बॉयलिंग पॉइंट से अलग कर हीटिंग, प्रेशर से गैसोलीन, पेट्रोल और डीजल में बदला जाता है।

Image Credits: Freepik