Hindi

पाकिस्तान की Passion+ बाइक देखकर छूट जाएगी हंसी

Hindi

पैशन+ की पॉपुलैरिटी

इंडिया की सबसे बड़ा टू व्हीलर ब्रांड हीरो मोटोकॉर्प की 'पैशन+' मोटरसाइकिल बाइक कम्यूटर सेगमेंट में काफी पसंद की जाती है। इसकी हर महीने हजारों यूनिट्स बिक्री होती है।

Image credits: hero
Hindi

पाकिस्तान में पॉपुलर बाइक

भारत में तो आप पैशन+ के बारे में जानते है। लेकिन क्या आप पाकिस्तान में पैशन+ नाम की एक बाइक के बारे में जानते हैं? आइए जानते हैं कि पाक वाली पैशन+ इंडिया से कितनी अलग है।

Image credits: freepik
Hindi

पाकिस्तान की पैशन+ कौन बनाता है?

पाकिस्तानी टू व्हीलर सेक्टर में पैशन प्लस को रोड प्रिंस नामक लोकल कम्पनी बनाती है। साल 2024 यानी 21 साल से यह कंपनी पाकिस्तान में बाइक बना रही है।

Image credits: social media
Hindi

भारत और पाकिस्तान वाली में अंतर

पाकिस्तान वाली पैशन प्लस बाइक में महज 70cc का इंजन मिलता है, जबकि भारत में मिलने वाली पैशन+ 100cc सेगमेंट में आती है।

Image credits: hero
Hindi

दोनों में किसका माइलेज दमदार?

भारत में मिलने वाली पैशन+ में कंपनी 70 kmpl माइलेज का दावा रखती है। वहीं, पाकिस्तान में बेची जा रही पैशन प्लस 65 kmpl माइलेज देती है।

Image credits: social media
Hindi

वजन के मामले में कौन आगे?

पाकिस्तान वाली पैशन प्लस बाइक का वजन 80 किलोग्राम के करीब है, जबकि भारतीय पैशन+ का कुल वजन 115 किलोग्राम है।

Image credits: hero
Hindi

किसकी कीमत है अधिक?

भारत वाली पैशन+ की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 79,901 रुपए है। वहीं, पाकिस्तान की पैशन की कीमत 1,19,500 (PKR) है। इंडियन करेंसी में यह कीमत 36,840.50 रुपए होगी।

Image credits: stockPhoto

पाकिस्तान की Passion+ बाइक देखकर छूट जाएगी हंसी

पाकिस्तान की सड़कों पर धूम मचाने वाली 5 बाइक्स, भारत में कोई नहीं पूछता!

₹30 लाख से अधिक की कीमत वाली विश्व की 5 दमदार मोटरसाइकिल

फुल चार्ज होने पर 100+ KM चलने वाला 5 धांसू ई-स्कूटर