Hindi

पाकिस्तान की सड़कों पर धूम मचाने वाली 5 बाइक्स, भारत में कोई पूछ नहीं!

Hindi

भारत में बाइक्स के दीवाने

इंडिया में नॉर्मल और स्पोर्ट्स बाइक के दीवानों की कमी नहीं है। यहां बड़े से बड़े ब्रांड्स अपनी बाइक्स को बेचने के लिए पागल बने रहते हैं।

Image credits: stockPhoto
Hindi

पाकिस्तान में बाइक्स मार्केट

वहीं, दूसरी तरफ पड़ोसी देश पाकिस्तान में बाइक्स मार्केट का हाल बेहद खस्ता है। वहां 100cc बाइक्स को लोग अपनी शान मानते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पाकिस्तान की 5 सफल बाइक्स

पाकिस्तान ऑटो मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन हर महीने बिक्री के आंकड़े का रिपोर्ट जारी करती है। आइए जानते हैं वहां कौन सी बाइक्स ज्यादा मार्केट कैप्चर करने सफल रही है।

Image credits: social media
Hindi

एटलस होंडा

पाकिस्तान में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में एटलस होंडा का नाम आता है। इसे जापान में तैयार किया जाता है। कंपनी की होंडा CD 70 और होंडा CG 125 वहां के लोगों को पसंद है।

Image credits: social media
Hindi

होंडा सीजी 70

पाकिस्तानी युवा सबसे पहले कोई बाइक लेने का जिक्र करता है, तो होंडा सीजी 70 का नाम लेता है। इसकी माइलेज किफायती है। इसका इंजन 70cc का है। कीमत 1,57,900 रुपए (PKR) है।

Image credits: social media
Hindi

होंडा सीजी 125

वहां के युवाओं को होंडा सीजी 70 के बाद इसी कंपनी की सीजी 125 खूब पसंद आती है। इसमें 125cc का इंजन मिलता है। इसकी कीमत 2,34,900 पाकिस्तानी रुपए है।

Image credits: social media
Hindi

यूनाइटेड यूएस 70

पाकिस्तान का दूसरा सबसे पॉपुलर बाइक कंपनी यूनाइटेड है। इसमें 70cc का दमदार इंजन मिलता है, जो पाकिस्तानी मार्केट में बेस्ट माना जाता है। इसकी कीमत 1,19,500 PKR है।

Image credits: social media
Hindi

यूनाइटेड यूएस 100

पाकिस्तान में इसकी एक अलग ही पहचान है। चीनी कंपनी की यह बाइक्स 100cc इंजन के साथ आती है, जो पाकिस्तान में बेस्ट माना जाता है। इसकी कीमत 1,30,500 PKR है।

Image credits: social media

₹30 लाख से अधिक की कीमत वाली विश्व की 5 दमदार मोटरसाइकिल

फुल चार्ज होने पर 100+ KM चलने वाला 5 धांसू ई-स्कूटर

1 लीटर पेट्रोल में 60+ माइलेज... ये रही देश की 5 सबसे सस्ती मोटरसाइकिल

₹1,00,000 से कम कीमत वाली 5 धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर