Hindi

₹1,00,000 से कम कीमत वाली 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Hindi

इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड

भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड वर्तमान में काफी ज्यादा बढ़ गई है। पेट्रोल के खर्च से बचने के लिए लोग इस वेरिएंट को चुन रहे हैं।

Image credits: meta ai
Hindi

कई ब्रांड्स में उपलब्ध

मार्केट में इस समय कई ब्रांड्स में एक से बढ़कर एक धांसू स्कूटर मौजूद है। इनमें आपको आधुनिक स्मार्ट फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी।

Image credits: stockPhoto
Hindi

1 लाख से कम वाली 5 स्कूटर

इसी बीच आज हम आपको उन 5 इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत एक लाख रुपए से भी कम है। आईए स्लाइड्स में नजर डालते हैं।

Image credits: meta ai
Hindi

1. बजाज चेतक (Bajaj Chetak)

नंबर वन पर बजाज कंपनी की सबसे दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak है। इसकी कीमत 98,498 रुपए है। इसकी रेंज 123 km है।

Image credits: bajaj
Hindi

2. ओला एस1 एक्स 3 kWh (Ola S1 X 3 kWh)

दूसरे नंबर पर Ola S1 X 3 kWh है। इसकी कीमत 97,999 रुपए है। यह 115 kmph तक के टॉप स्पीड पर जाती है। इसकी रेंज भी 151 किलोमीटर है।

Image credits: ola
Hindi

3. टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube)

इस सूची में तीसरे नंबर पर TVS iQube आता है, जिसकी कीमत 94,434 रुपए है। इसमें आपको 94 किलोमीटर तक रेंज और 75 kmph की स्पीड है।

Image credits: tvs
Hindi

4. हीरो विडा V2 लाइट (Hero Vida V2 Lite)

बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 74,000 रुपए है। इसकी रेंज 94 किलोमीटर तक है। इस स्कूटर में 69 kmph के साथ 29 लीटर बूट स्पेस मिलता है।

Image credits: hero
Hindi

5. ओला एस1 एक्स 2 kWh (Ola S1 X 2 kWh)

पांचवें नंबर पर Ola S1 X 2 kWh है। इसकी कीमत 67,999 रुपए है। यह 85 kmph तक के टॉप स्पीड पर जाती है। इसकी रेंज भी 108 किलोमीटर है।

Image credits: ola

₹1 लाख से कम में 5 धांसू स्कूटर, कौन सा चुनेंगे आप?

सिर्फ ₹300 में बदल डालें बाइक का लुक, 5 DIY किट्स बनाएंगे सुपर स्पोर्टी

बारिश में बाइक और स्कूटी को मेंटेन रखने के 5 बेस्ट Tips

बार-बार पेट्रोल भरवाने से परेशान? अपनाएं ये 5 सीक्रेट ट्रिक्स