बारिश में बाइक और स्कूटी को मेंटेन रखने के 5 बेस्ट ट्रिक्स
Bikes Jun 24 2025
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:Meta AI
Hindi
मानसून का मौसम
देश में इस समय मानसून ने जोर पकड़ लिया है। यह में दो पहिया वाहन वालों के लिए सिरदर्द से कम नहीं है। बारिश में अक्सर बाइक या स्कूटी स्टार्ट होने में दिक्कत करती है।
Image credits: Meta AI
Hindi
5 सबसे आसान टिप्स
यदि बारिश में आपकी बाइक या स्कूटी सही से स्टार्ट नहीं हो रही है, तो चलिए हम आपको 5 बेस्ट आसान टिप्स बताते हैं। यह बारिश में भी वाहन को सुचारू रूप से चला सकता है।
Image credits: Meta AI
Hindi
1. इंजन सूखा रखें
बारिश में इंजन के भीतर पानी चला जाता है, जिससे स्टार्ट होने में समस्या होती है। प्रयास करें कि पार्किंग में बाइक या स्कूटी ढंका हुआ हो। इससे इंजन सूखा रहेगा।
Image credits: Meta AI
Hindi
2. स्पार्क प्लग जांचें
बारिश में पानी के कारण स्पार्क प्लग का हिस्सा प्रभावित होता है। पानी के संपर्क में आने के बाद यह काम करना बंद कर देता है। ऐसे में प्लग को खोलकर सुखाएं।
Image credits: Meta AI
Hindi
3. बैटरी की नियमित जांच
कमजोर और डेड बैटरी भी गाड़ी स्टार्ट करने में दिक्कत देती है। खासकर बरसात में यह समस्या ज्यादा होती है। सुनिश्चित करें कि टर्मिनल जंग से फ्री और अच्छे से कसे हुए हों।
Image credits: Meta AI
Hindi
4. ब्रेक और केबल्स के तारों की जांच
पानी के चलते केबल्स में जंग लग जाती है या जाम हो जाता है। इसे समय समय पर लुब्रिकेशन करते रहें। इससे यह बारिश में स्मूद राइडिंग देने में मदद करेगा।
Image credits: Meta AI
Hindi
5. एयर फिल्टर को सुखाएं
यदि गाड़ी के एयर फिल्टर में पानी चला गया हो तो इंजन में हवा का प्रवाह रुक जाता है। ऐसे में बाइक स्टार्ट नहीं होती है। ऐसे एयर फिल्टर को अच्छी तरह सुखाएं।