Hindi

Ola की पहली e-bike रोडस्टर लॉन्च, माइलेज से कीमत तक जानें सबकुछ

Hindi

3 मॉडल में लॉन्च हुई ओला की पहली इलेक्ट्रिक बाइक

ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली E-Bike रोडस्टर लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसके 3 मॉडल लॉन्च किए हैं। ये रोडस्टर, रोडस्टर X और रोडस्टर Pro हैं।

Image credits: X/Bhavish aggarwal
Hindi

बेस मॉडल Roadster X की एक्स-शोरूम प्राइस 74,999 रुपए

बाइक के बेस मॉडल Roadster X की एक्स-शोरूम प्राइस 74,999 रुपए है। वहीं, इसके टॉप मॉडल रोडस्टर Pro की कीमत 2.49 लाख रुपए तक है।

Image credits: X
Hindi

जानें रोडस्टर pro के टॉप वैरिएंट का माइलेज

Ola electric का कहना है कि रोडस्टर pro का टॉप वैरिएंट फुल रीचार्ज में 579km की रेंज देगा। बाइक्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इनकी डिलीवरी जनवरी 2025 से होगी।

Image credits: X/Bhavish aggarwal
Hindi

एंट्री लेवल वेरिएंट Roadster X तीन बैटरी पैक के साथ मौजूद

एंट्री लेवल वेरिएंट Roadster X मॉडल तीन बैटरी पैक 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh में उपलब्ध है। इसकी कीमत 74,999 रुपये, 84,999 रुपये और 99,999 रुपये (Ex-शोरूम) है।

Image credits: X/Bhavish aggarwal
Hindi

2.8 सेकेंड में 0-40km/hr की स्पीड

4.5kWh बैटरी पैक वाला मॉडल महज 2.8 सेकेंड में 0-40km/hr की स्पीड पकड़ सकता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 124km है। फुल चार्ज पर इसकी रेंज 200km तक है।

Image credits: X/Bhavish aggarwal
Hindi

Roadster के मिड वैरिएंट की कीमत

कंपनी ने Roadster के मिड वैरिएंट को भी 3kWh, 4.5kWh और 6kWh के बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1,04,999 रुपये, 1,19,999 रुपये और 1,39,999 रुपये Ex-शोरूम है।

Image credits: X
Hindi

2 सेकेंड में 0-40 की स्पीड

कंपनी का दावा है कि 6kWh बैटरी पैक वाला वैरिएंट सिर्फ 2 सेकेंड में 0-40 की स्पीड पकड़ सकता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 126km है। फुल चार्ज पर इसमें 248km की रेंज मिलेगी।

Image credits: X/Bhavish aggarwal
Hindi

जानें Roadster के टॉप मॉडल की कीमत

Roadster के टॉप मॉडल को कंपनी ने सिर्फ दो बैटरी पैक्स 8kWh और 16kWh के साथ लॉन्च किया है। इनकी कीमत 1,99,999 रुपये और 2,49,999 रुपये Ex-शोरूम है।

Image credits: X
Hindi

1.2 सेकेंड में 0-40kmph की स्पीड

Roadster Pro के 16kWh बैटरी पैक वाला वैरिएंट महज 1.2 सेकेंड में 0-40kmph की स्पीड पकड़ सकता है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 194kmph है। फुल चार्ज पर 579km की रेंज मिलेगी।

Image Credits: X/Bhavish aggarwal