Bikes

तपती धूप में मोटरसाइकिल लेकर बाहर जाएं तो इन बातों का रखें ध्यान

Image credits: Getty

1. सावधानीपूर्वक चलाएं बाइक

गर्मी में बाइक चलाने से काफी ज्यादा थकान और खतरनाक हो सकता है। थोड़ी सी सावधानी दिखाकर खुद को सेफ और आरामदायक सफर कर सकते हैं।

Image credits: Freepik

2. सेफ्टी जरूरी है

धूप और गर्मी में मोटरसाइकल लेकर निकले तो हमेशा हेलमेट, जैकेट, ग्लव्स और मजबूत जूते ही पहनें। हल्के कलर के कपड़े पहनकर ही सूरज की रोशनी में निकले। धूप का चश्मा लगाकर जाएं।

Image credits: Freepik

3. तेज न चले, अचानक ब्रेक न लगाएं

गर्मी में ज्यादा स्पीड से बाइक चलाने से बचें। अचानक से ब्रेक न लगाएं, क्योंकि गर्म सड़कों पर टायर पिघलने का खतरा रहता है। गड्ढों और अन्य खतरों से भी बचकर ही चलें।

Image credits: Freepik

4. पानी पीते रहें

गर्मी में बाइक चलाएं तो प्यास लगे या न लगे समय-समय पर पानी पीते रहें। डिहाइड्रेशन से थकान, चक्कर आने और एकाग्रता में कमी आ सकती है। थकान होने पर रूक जाएं और आराम करें।

Image credits: Freepik

5. टायर-इंजन ऑयल सही रखें

गर्मियों में बाइक में टायरों की हवा का दबाव नियमित तौर से जांचते रहें। इंजन ऑयल और कूलेंट लेवल की भी जांच करते रहें। ब्रेक, बैटरी और चेन को दुरुस्त रखें।

Image credits: Freepik

6. कम तापमान होने पर बाइक चलाएं

अगर ज्यादा जरूरत न हो तो सुबह या शाम को ही बाइक चलाएं, क्योंकि ऐसे समय में तापमान कम होने से मोटरसाइकिल और सेहत दोनों को नुकसान हो सकता है।

Image credits: Freepik

7. मोबाइल फोन न चलाएं

कभी भी गर्मी में अगर गाड़ी लेकर चलें तो मोबाइल फोन से बात न करें, ईयरफोन न लगाएं, वरना खतरा हो सकता है।

Image credits: Freepik