Hindi

बाइक की माइलेज बढ़ाने के 5 सबसे बेस्ट टिप्स

Hindi

मोटरसाइकिल से बेहतर माइलेज

जिस किसी के पास मोटरसाइकिल होता है, वो बेहतर माइलेज पाना चाहता है। अच्छी फ्यूल एफिशियंसी वाली बाइक ईंधन की बचत से लेकर पर्यावरण पॉल्यूशन को कम करती है।

Image credits: Meta AI
Hindi

बाइक में कैसे बढ़ाएं माइलेज?

इसी बीच आज हम आपको बताते हैं कि अपनी बाइक के माइलेज को अधिक से अधिक कैसे बढ़ा सकते हैं। आईए इन 5 प्वाइंट्स के जरिए समझते हैं।

Image credits: Meta AI
Hindi

1. नियमित मेंटेनेंस

अपनी बाइक के इंजन ऑयल, एयर फिल्टर और स्पार्क प्लग को समय-समय पर बदलें। साफ एयर फिल्टर और अच्छी क्वालिटी की इंजन ऑयल पावरट्रेन की एफिशियंसी बढ़ाता है।

Image credits: Meta AI
Hindi

2. टायर प्रेशर मेंटेन

हमेशा टायरों में उचित एयर प्रेशर बनाए रखें। टायर की हवा कम होने पर इंजन पर दबाव पड़ता है, जो तेल की ज्यादा खपत करवाता है। इसकी नियमित जांच भी कराएं।

Image credits: Meta AI
Hindi

3. अधिक वजन न दें

जरूरत से ज्यादा सामान अपनी बाइक पर लोड न करें। इसका सीधा असर इंजन पर होता है और ईंधन की खपत ज्यादा होती है। लोड कम होने से फ्यूल कम खर्च होता है।

Image credits: Meta AI
Hindi

4. ईंधन की क्वालिटी जांच

बाइक में फ्यूल डलवाते समय उसकी क्वालिटी जांच जरूर करें। खराब ईंधन इंजन की फंक्शनालिटी को खराब करता है और माइलेज कम देता है।

Image credits: Meta AI
Hindi

5. स्टार्ट के बाद इंजन को गर्म करें

गाड़ी स्टार्ट होने के बाद इंजन को 1 से 2 मिनट गर्म होने दें। तब तक तेज गति से गाड़ी न चलाएं। इससे फ्यूल एमिशन बेहतर होता है।

Image credits: Meta AI

Ola की पहली e-bike रोडस्टर लॉन्च, माइलेज से कीमत तक जानें सबकुछ

तपती धूप में मोटरसाइकिल लेकर बाहर जाएं तो इन बातों का रखें ध्यान

माइलेज में दम, दाम भी कम! इन 9 स्टाइलिश Bikes का जबरदस्त है क्रेज

अब आप भी घर लाएं नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, यहां मिल रही जबरदस्त छूट