Hindi

सिर्फ ₹300 में बदल डालें बाइक का लुक,5 DIY किट्स बनाएंगे सुपर स्पोर्टी

Hindi

1. स्पोर्टी Tank Pad Stickers

ये स्टिकर्स न सिर्फ बाइक को स्टाइल देते हैं, बल्कि फ्यूल टैंक को स्क्रैच से भी बचाते हैं। रेड, ब्लैक, क्रोम जैसे कलर ऑप्शन में आते हैं। इंस्टॉल करना आसान है। कीमत 99 रुपए से शुरू।

Image credits: Gemini
Hindi

2. LED स्ट्रिप लाइट्स

बाइक की बॉडी के किनारों या व्हील के आसपास LED लाइट लगाकर आप अपनी बाइक को नाइट राइडिंग के लिए एक दम 'स्पेसशिप' जैसा लुक दे सकते हैं। ये किट 120 रुपए से शुरू होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

3. निऑन लुक के साथ हैंडल ग्रिप कवर

कलरफुल और स्पोर्टी हैंडल ग्रिप्स न सिर्फ पकड़ मजबूत करते हैं बल्कि बाइक को नया फील देते हैं। Neon, Fluorescent और Matte फिनिश में मिलते हैं। ये 60 से 100 रुपए में आ जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. फेक एग्जॉस्ट टिप कवर

अगर आप बाइक की साउंड और लुक को स्पोर्टी बनाना चाहते हैं, तो ये एकदम सही है। ये रियल एक्जॉस्ट नहीं होता, लेकिन देखने में रेसिंग बाइक जैसी फील देगा। ये 180-300 रुपए में मिल जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. यूनिवर्सल विजर एक्सटेंशन

ये बाइक की हेडलाइट या विंडशील्ड के ऊपर लगने वाला एक ऐड-ऑन है, जो आपकी बाइक को स्पोर्ट्स टूरर लुक देता है। लॉन्ग राइडर्स के लिए खासतौर पर परफेक्ट है। ये 250 से शुरू होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कहां मिलती हैं ये किट्स?

इन DIY बाइक मॉड किट्स को आप Amazon, Flipkart, Bandidos Pitstop, Car & Bike Accessories (लोकल मार्केट्स) और इंस्टाग्राम के कुछ ऑटो एक्सेसरी पेज से खरीद सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या ये DIY किट्स कानूनी हैं?

इनमें से ज्यादातर किट्स लीगल हैं। लेकिन ध्यान रखें ज्यादा ब्राइट LED से पुलिस रोक सकती है। साइलेंसर मॉडिफिकेशन आवाज बढ़ाता है, तो जुर्माना लग सकता है। इसलिए नियमों का ध्यान रखें।

Image credits: Getty

बारिश में बाइक और स्कूटी को मेंटेन रखने के 5 बेस्ट Tips

बार-बार पेट्रोल भरवाने से परेशान? अपनाएं ये 5 सीक्रेट ट्रिक्स

Ola की पहली e-bike रोडस्टर लॉन्च, माइलेज से कीमत तक जानें सबकुछ

तपती धूप में मोटरसाइकिल लेकर बाहर जाएं तो इन बातों का रखें ध्यान