Hindi

भारत में सिर्फ 3 लोगों के पास Tesla की कार, जानें कौन-कौन कर रहा सवारी

रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क और पीएम मोदी की मुलाकात इससे पहले दो बार हो चुकी है। 2015 में कैलिफोर्निया और 2023 में न्यूयार्क में दोनों मिल चुके हैं। मस्क पहली बार भारत आ रहे हैं।

Hindi

भारत आएंगे एलन मस्क

इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क इस महीने भारत आ रहे हैं। कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लगाने को लेकर उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत होगी।

Image credits: Getty
Hindi

किस तारीख को भारत आएंगे एलन मस्क

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि एलन मस्क 22 से 27 अप्रैल तक भारत आ सकते हैं। मस्क ने सोशल प्लेटफॉर्म X पोस्ट में लिखा- 'पीएम मोदी से मुलाकात का इंतजार है।'

Image credits: Getty
Hindi

एलन मस्क का पहला भारत दौरा

रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क और पीएम मोदी की मुलाकात इससे पहले दो बार हो चुकी है। 2015 में कैलिफोर्निया और 2023 में न्यूयार्क में दोनों मिल चुके हैं। मस्क पहली बार भारत आ रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

टेस्ला की 4 इलेक्ट्रिक कारें

अमेरिकन मार्केट में अभी टेस्ला की 4 इलेक्ट्रिक कारें उपलब्ध हैं। मॉडल S, मॉडल 3, मॉडल x और मॉडल Y चलती हैं। मॉडल 3 सबसे सस्ती है, जिसकी कीमत 38,990 डॉलर यानी करीब 32.48 लाख है।

Image credits: Getty
Hindi

मुकेश अंबानी के पास टेस्ला की कार

रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के पास टेस्ला की दो कारें हैं। एक मॉडल S 100D है, जो सिंगल चार्ज में 495 किमी जा सकती है। दूसरी टेस्ला मॉडल X 100D है, जिसकी रेंज 475 किमी तक है।

Image credits: Getty
Hindi

रितेश देशमुख-जेनेलिया के पास टेस्ला कार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला की दो कारें बॉलीवुड में भी हैं। पहला एक्टर रितेश देशमुख के पास है, जिन्होंने टेस्ला मॉडल एक्स को अपनी वाइफ जेनेलिया डिसूजा ने गिफ्ट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

एक्ट्रेस पूजा बत्रा के पास टेस्ला कार

रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड में दूसरी टेस्ला कार अभिनेत्री पूजा बत्रा के पास है। उनके पास टेस्ला बेस मॉडल 3 है, जो सिंगल चार्ज में 386 किलोमीटर तक बडे ही आराम से जा सकती है।

Image Credits: X Twitter