रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क और पीएम मोदी की मुलाकात इससे पहले दो बार हो चुकी है। 2015 में कैलिफोर्निया और 2023 में न्यूयार्क में दोनों मिल चुके हैं। मस्क पहली बार भारत आ रहे हैं।
इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क इस महीने भारत आ रहे हैं। कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लगाने को लेकर उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत होगी।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि एलन मस्क 22 से 27 अप्रैल तक भारत आ सकते हैं। मस्क ने सोशल प्लेटफॉर्म X पोस्ट में लिखा- 'पीएम मोदी से मुलाकात का इंतजार है।'
रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क और पीएम मोदी की मुलाकात इससे पहले दो बार हो चुकी है। 2015 में कैलिफोर्निया और 2023 में न्यूयार्क में दोनों मिल चुके हैं। मस्क पहली बार भारत आ रहे हैं।
अमेरिकन मार्केट में अभी टेस्ला की 4 इलेक्ट्रिक कारें उपलब्ध हैं। मॉडल S, मॉडल 3, मॉडल x और मॉडल Y चलती हैं। मॉडल 3 सबसे सस्ती है, जिसकी कीमत 38,990 डॉलर यानी करीब 32.48 लाख है।
रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के पास टेस्ला की दो कारें हैं। एक मॉडल S 100D है, जो सिंगल चार्ज में 495 किमी जा सकती है। दूसरी टेस्ला मॉडल X 100D है, जिसकी रेंज 475 किमी तक है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला की दो कारें बॉलीवुड में भी हैं। पहला एक्टर रितेश देशमुख के पास है, जिन्होंने टेस्ला मॉडल एक्स को अपनी वाइफ जेनेलिया डिसूजा ने गिफ्ट किया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड में दूसरी टेस्ला कार अभिनेत्री पूजा बत्रा के पास है। उनके पास टेस्ला बेस मॉडल 3 है, जो सिंगल चार्ज में 386 किलोमीटर तक बडे ही आराम से जा सकती है।