Hindi

Tata की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार पर जबरदस्त Discount, गजब है ऑफर

Hindi

टाटा ईवी पर जबरदस्त डिस्काउंट

टाटा की इलेक्ट्रिक कार Punch EV पर पहली बार गजब का डिस्काउंट मिल रहा है। इसी साल जनवरी में लॉन्च होने वाली इस कार पर टाटा मोटर्स जबरदस्त बेनिफिट्स और डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

Image credits: X Twitter
Hindi

Tata Punch EV पर कितनी छूट

अभी टाटा पंच ईवी खरीदने पर 50,000 रुपए तक का फायदा उठा सकते हैं। मैक्सिमम डिस्काउंट सिर्फ टॉप-स्पेक Punch EV Empowered +S LR AC फास्ट चार्जर (FC) पर ही कंपनी दे रही है।

Image credits: Social media
Hindi

टाटा पंच ईवी पर छूट क्यों

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा पंच लॉन्च से पहले टाटा डीलरशिप को कथित तौर पर टॉप-स्पेक एम्पावर्ड + एस एलआर वैरिएंट की बड़ी यूनिट्स मिली थीं, जो फास्ट 7.2kW एसी चार्जर के साथ आ रही है।

Image credits: Social media
Hindi

टाटा पंच ईवी पर बेनिफिट्स और छूट

इस इन्वेंट्री को मूव करने के लिए डीलरशिप 20,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ इंश्योरेंस बेनिफिट्स और डीलर डिस्काउंट्स मिलाकर कुल बेनिफिट्स 50,000 रुपए तक पहुंचता है।

Image credits: Social media
Hindi

छूट के बाद कितने में आएगी टाटा पंच

हर टाटा शोरूम में Punch EV Empowered +S LR AC FC की करीब 5-10 यूनिट्स उपलब्ध हैं। कुल डिस्काउंट के बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 15.49 लाख से 15 लाख हो सकती हैं।

Image credits: Social media
Hindi

टाटा पंच ईवी टॉप स्पेक मॉडल की रेंज

Punch EV Empowered +S LR AC FC वैरिएंट में ARAI-रेटेड रेंज 421 किलोमीटर है। इस कार में 35kWh बैटरी, 122hp मोटर लगे हैं।

Image credits: Social media
Hindi

टाटा पंच ईवी टॉप वैरिएंट की खूबियां

टाटा पंच ईवी के टॉप वैरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल-डिसेंट कंट्रोल, सनरूफ, एबिएंट लाइटिंग, लेदर सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है।

Image credits: Social media

'ओवरहीट मोड' पर तो नहीं चल रही आपकी कार, तुरंत करें ये उपाय, वरना...

चैत्र नवरात्रि पर घर लानी है चमचमाती नई कार, Tata लाया लूट लो ऑफर!

न हुंडई Creta, न मारुति Ertiga, ये है देश की नंबर-1 CAR

बिना लोन लेनी है कार, नहीं है पैसों का इंतजाम, जानें सॉलिड तरीका