Hindi

बिना लोन लेनी है कार, नहीं है पैसों का इंतजाम, जानें सॉलिड तरीका

Hindi

नई कार खरीदने के लिए प्लान

नई कार खरीदने के लिए लाखों रुपए की जरूरत होती है। इसलिए लोग लोन लेकर कार खरीदते हैं लेकिन अगर थोड़ी सी सही फाइनेंशियल प्लानिंग की जाए तो बिना लोन नई कार खरीद सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

EMI से मिलेगा छुटकारा

सही तरह से पैसे बचाकर कार खरीदने से लोन की जरूरत नहीं होती और EMI से बच जाते हैं। वहीं, इसमें खर्चा भी काफी कम हो जाता है। इससे निवेश का तरीका भी सीखने को मिलता है।

Image credits: freepik
Hindi

इस तरह बनाएं फाइनेंशियल प्लान

अगर 5 साल बाद आप कोई कार लेना चाहते हैं तो मान लीजिए 7 लाख की कार 5 साल बाद 10 लाख रुपएतक हो जाएगी। मतलब आपको 10 लाख रुपए का इंतजाम करना होगा।

Image credits: freepik
Hindi

10 लाख के फंड के लिए कहां करें निवेश

5 साल में 10 लाख का फंड तैयार करने के लिए किसी ऐसी जगह निवेश चुनना होगा, जहां उतार-चढ़ाव कम हो और कम से कम 7 से 8 फीसदी का रिटर्न मिले।

Image credits: freepik
Hindi

क्या SIP होगा कारगर

SIP से आप 10 लाख का फंड तैयार कर सकते हैं। मान लीजिए 8% का अनुमानित रिटर्न मिलता है तो हर महीने 14,018 रुपए की SIP से अगले 5 साल में ये फंड तैयार हो जाएगी।

Image credits: freepik
Hindi

अगर म्यूचुअल फंड में शॉर्टफॉल आ जाए तो

म्यूचुअल फंड में रिटर्न मार्केट के हिसाब से कम और ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में शॉर्टफॉल आने पर SIP में अपनी रकम को बढ़ा सकते हैं। इससे एसआईपी बढ़ेगी और 10 लाख का फंड तैयार होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

बिना लोन कार लेने के फायदे

बिना लोन कार खरीदने आप पैसों की बचत कर सकते हैं। बैंक से कोई भी लोन लेने पर मूलधन पर ब्याज का लगता है, जो EMI में चुकाना होता है। SIP से पैसे जुटाने पर ब्याज का बोझ नहीं बढ़ता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कार खरीदने के लिए SIP से फंड बनाने के फायदे

एसआईपी से फंड बनाने में ब्याज नहीं देना पड़ता है और उससे ज्यादा रिटर्न मिलने पर कमाई भी हो जाती है। यानी अगर कुछ साल कार खरीदने का फैसला टाल दिया जाए तो अच्छा फायदा हो सकता है।

Image credits: Freepik

लोन पर खरीदनी है Tata Punch इलेक्ट्रिक कार, जानें कितनी आएगी EMI

Ambani-Adani के पास भी नहीं जो CAR उसे इस शख्स ने खरीदा, जानें कीमत

मुंबई, दिल्ली या NCR...जानें कहां चोरी होती है सबसे ज्यादा CAR

होली बाद बड़ा झटका देगी Tata Motors, महंगी हो जाएंगी ये गाड़ियां