Hindi

लोन पर खरीदनी है Tata Punch इलेक्ट्रिक कार, जानें कितनी आएगी EMI

Hindi

टाटा पंच ईवी क्यों है खास

बजट रेंज की इलेक्ट्रिक कार के लिए टाटा पंच ईवी अच्छा विकल्प है, जो 25 kWh और 35 kWh बैटरी पैक ऑप्शन में आ रही है। इन कार की सिंगल चार्ज रेंज 315 किमी से लेकर 421 किमी तक है।

Image credits: Social media
Hindi

Tata Punch EV की कीमत

टाटा पंच ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप वैरिएंट 15.49 लाख रुपए तक में आती है। ये कार 5 कलर ऑप्शन में आ रही है।

Image credits: Social media
Hindi

टाटा पंच फाइनेंस करवाने के लिए क्या करें

पंच EV 25 kWh और 315 Km रेंज वाले एडवेंचर वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख है, जो ऑन-रोड 1,258,577 रु. में पड़ेगी। 2 लाख डाउन पेमेंट करने पर 1,058,577 रु. लोन लेना होगा।

Image credits: Social media
Hindi

टाटा पंच EV पर कितनी चुकानी होगी EMI

अगर मान लें कि आप 5 साल के लिए लोन ले रहे हैं और ब्याज दर 9 परसेंट है तो अगले 5 साल आपको मंथली 21,974 रुपए EMI देनी होगी। मतलब इस कार पर करीब 2.60 लाख का ब्याज चुकाना होगा।

Image credits: Social media
Hindi

टाटा पंच ईवी एम्पावर्ड वैरिएंट फाइनेंस की डिटेल्स

पंच EV 25 kWh और 315 Km रेंज वाले एम्पावर्ड वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12,78,999 रुपए है, जो ऑन-रोड 13,42,100 रु. में आएगी। दो लाख डाउन पेमेंट करने पर 11,42,100 रु. लोन लेना होगा।

Image credits: Social media
Hindi

कितना चुकाना होगा ब्याज

अगर लोन 5 साल के लिए 9% ब्याज दर से लेते हैं तो अगले 60 महीनों तक हर महीने 23,708 रु. की EMI देनी होगी। पंच EV के इस वैरिएंट को फाइनेंस कराने पर 2.80 लाख से अधिक ब्याज देना होगा।

Image credits: Social media
Hindi

नोट

यहां फाइनेंस की अनुमानित जानकारी दी गई है, ज्यादा डिटेल्स टाटा मोटर्स की डीलरशिप पर जाकर ले सकते हैं।

Image Credits: Social media