बजट रेंज की इलेक्ट्रिक कार के लिए टाटा पंच ईवी अच्छा विकल्प है, जो 25 kWh और 35 kWh बैटरी पैक ऑप्शन में आ रही है। इन कार की सिंगल चार्ज रेंज 315 किमी से लेकर 421 किमी तक है।
टाटा पंच ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप वैरिएंट 15.49 लाख रुपए तक में आती है। ये कार 5 कलर ऑप्शन में आ रही है।
पंच EV 25 kWh और 315 Km रेंज वाले एडवेंचर वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख है, जो ऑन-रोड 1,258,577 रु. में पड़ेगी। 2 लाख डाउन पेमेंट करने पर 1,058,577 रु. लोन लेना होगा।
अगर मान लें कि आप 5 साल के लिए लोन ले रहे हैं और ब्याज दर 9 परसेंट है तो अगले 5 साल आपको मंथली 21,974 रुपए EMI देनी होगी। मतलब इस कार पर करीब 2.60 लाख का ब्याज चुकाना होगा।
पंच EV 25 kWh और 315 Km रेंज वाले एम्पावर्ड वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12,78,999 रुपए है, जो ऑन-रोड 13,42,100 रु. में आएगी। दो लाख डाउन पेमेंट करने पर 11,42,100 रु. लोन लेना होगा।
अगर लोन 5 साल के लिए 9% ब्याज दर से लेते हैं तो अगले 60 महीनों तक हर महीने 23,708 रु. की EMI देनी होगी। पंच EV के इस वैरिएंट को फाइनेंस कराने पर 2.80 लाख से अधिक ब्याज देना होगा।
यहां फाइनेंस की अनुमानित जानकारी दी गई है, ज्यादा डिटेल्स टाटा मोटर्स की डीलरशिप पर जाकर ले सकते हैं।